युवती को वीडियो कॉल लगाकर छेडखानी
अमरावती /दि.7- स्थानीय श्याम नगर परिसर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को 2 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास इंस्टाग्राम एप के जरिए देशमुख अनुज नामक इंस्टा आईडी धारक ने बेवजह ही वीडियो कॉल की तथा उसके साथ अश्लील बातचीत करने का प्रयास करते हुए उससे छेडखानी की. इस बात की शिकायत संबंधित युवती ने सायबर सेल में दर्ज कराई. जिसके आधार पर साइबर सेल ने बीएनएस की धारा 75 व 78 तथा आईटी एक्ट की धारा 65 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 2 जनवरी की रात 20 वर्षीय युवती अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम एप देख रही थी, तभी देशमुख अनुज नामक एक अनजान इंस्टा आईडी से उसे मैसेज आया और उक्त आईडी धारक उक्त युवती को उसके ही बारे में जानकारी देने लगा. इस समय उक्त युवती ने मैसेज भेजने वाले से उसका परिचय मांगा, तो मैसेज भोजने वाले ने अपना परिचय देने की बजाय उसे वीडियो कॉल किया तथा उससे अश्लील बातचीत करने का प्रयास किया. जिससे आहत होकर उक्त युवती ने शहर पुलिस की साइबर सेल में देशमुख अनुज नामक इंस्टा आईडी धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.