विवाहिता को अश्लील मैसेज भेजकर छेडछाड
फ्रेजरपुरा पुलिस ने दर्ज किया मामला

अमरावती/दि.2 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 31 वर्षीय विवाहिता को शुभम दुर्योधन वाघ (माता फैल, सावता मैदान, जुनीवस्ती बडनेरा) नामक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए अश्लील मैसेज भेजकर उसके समक्ष आपत्तिजनक मांग रखी. जिसे लेकर उक्त महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने शुभम वाघ के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शुभम वाघ ने उक्त महिला को मैसेज भेजते हुए अपने साथ अश्लील बातचीत करने पर पैसे भेजने की बात कही और फोन काल भी किया. जिसके बाद उक्त महिला ने शुभम वाघ को गोपाल नगर स्थित चाय चस्का बार पर मिलने बुलाया और फिर्यादी महिला अपने पति व एक सहेली के साथ वहां पर पहुंची. इस समय फिर्यादी महिला द्वारा अश्लील मैसेज भेजने के बारे में की गई पूछताछ पर शुभम वाघ ने मैसेज भेजने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि, वह उसे पसंद करता है. इसीलिए मैसेज भेजा और उसे जो करना है कर ले. इसके बाद उक्त महिला ने फ्रेजरपुरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 78 व 351 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.