विवाह से इंकार करने पर युवती की प्रताडना
शेंदुरजनाघाट/ दि.3– विवाह हेतु इंकार किए जाने से एक युवती की प्रताडना की गई और सोशल मीडिया पर युवती के नाम से फर्जी एकाउंट खोलते हुए उसके रिश्तेदारों को मैसेज भेजे गये. यह घटना सोमवार 1 जनवरी को शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई. जिसके चलते जयेश ठाकरे (अंबाडा, तहसील मोर्शी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक पीडित युवती और जयेश ठाकरे एक ही महाविद्यालय में पढा करते है. जिसके चलते दोनों के बीच जान पहचान हुई. पश्चात जयेश ठाकरे ने उक्त युवती के समक्ष अपने साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा. जिससे उक्त युवती ने साफ इंकार कर दिया. लेकिन इसके बावजूद भी जयेश ठाकरे उक्त युवती का हमेशा पीछा किया करता था. साथ ही आए दिन उसे अपने साथ विवाह करने हेतु कहा करता था. साथ ही साथ वह उक्त युवती के मोबाइल पर भी बार- बार काल किया करता था. इसके बावजूद जब उक्त युवती नहीं मानी तो जयेश ठाकरे ने उसके फोटो व कुछ व्यक्तिगत जानकारी का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर उसके नाम से फर्जी एकाउंट खोले और उसने पीडिता की बहन और जीजा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे. यह बात ध्यान में आते ही उक्त युवती ने तुरंत ही पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.