विवाहिता के साथ प्रताडना
विवाह के बाद विदेश गये पति ने 4 वर्ष बाद मांगा तलाक
अमरावती/दि.21– स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती का विवाह वर्ष 2017 में बडी धूमधाम के साथ हुआ था. लेकिन विवाह के तुरंत बाद उसका पति उसे मायके में छोडकर नौकरी के लिए विदेश चला गया. जहां से 7 साल बाद वापिस लौटने के बाद उसके पति ने उससे तलाक मांगने के साथ ही विवाह में मिले सभी गहने, आभूषण व नगद रकम भी अपने पास रखते हुए उक्त विवाहिता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित भी किया. इसके चलते पीडिता ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने शैलेश सुभाषराव साबले, सुभाष भगवंतराव साबले (अनकवाडी, तह. तिवसा) व रितेश सुभाषराव साबले (अनुशक्ति नगर, चेंबुर, मुंबई) के खिलाफ भादंवि की धारा 418 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता युवती का विवाह 28 अप्रैल 2017 को अमरावती में तमाम सामाजिक रीतिरिवाजों के जरिए शैलेश साबले के साथ हुआ था. विवाह के कुछ दिन बाद शैलेश साबले नौकरी के लिए स्पेन चला गया और फिर अपने भाई रीतेश साबले का विवाह रहने के चलते भारत वापिस लौटा, तो इस समय शैलेश साबले सहित उसके माता- पिता व भाई ने पीडिता से दहेज व तलाक की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया. साथ ही पीडिता को विवाह में मायके से मिले सोने के गहने भी छिन लिये. ऐसे में आये दिन होने वाली प्रताडना से तंग आकर पीडिता ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.