अमरावतीमहाराष्ट्र

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की प्रताडना

संतान नहीं होने पर छोड देने की धमकी भी दी

अमरावती/दि.30– अपने पिता से एक लाख रुपए लेकर आने की मांग को लेकर प्रताडित करने के साथ ही संतान नहीं होने पर छोड देने की धमकी पति द्वारा विवाहिता को दी गई. साथ ही मायके में माता-पिता से फोन पर बात करने से रोकते हुए जान से मार देने को लेकर धमकाया गया. इस संदर्भ मेें विवाहिता द्वारा बडनेरा पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुणे निवासी दिनेश आत्राम (29) तथा दो महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र निवासी युवती का 3 वर्ष पहले पुणे में रहने वाले दिनेश आत्राम से विवाह हुआ था. उस समय दिनेश ने अपनी पत्नी को बताया था कि, उसे उसकी बडी मां ने दत्तक लिया है. ऐसे में उसकी दो मां है. इस लिहाज से उनकी पत्नी की दो सास है. विवाह के बाद एक साल का समय ठीकठाक गुजरा, लेकिन इसके बाद दोनों सास पीडिता के खिलाफ दिनेश को भडकाने लगी और पिता से एक लाख रुपए मांगकर लाने के लिए उसे प्रताडित भी किया जाने लगा. इसके कुछ दिन बात संतान नहीं होने की वजह को आगे करते हुए पीडिता को छोड देने की धमकी दी जाने लगी. साथ ही पीडिता को उसके माता-पिता से भी बात करने से रोका जाने लगा. इसके अलावा दिनेश आत्राम अक्सर ही दूसरा विवाह करने की बात करते हुए पीडिता से तलाक मांगा करता था. जिसके चलते पीडिता ने शहर पुलिस आयुक्तालय की महिला सेल में गुहार लगाई. जहां पर दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं होने के चलते इस मामले में 28 दिसंबर को अपराध दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button