दहेज के लिए विवाहिता की प्रताडना
पथ्रोट/दि. 7– शहर में रहनेवाली एक 22 वर्षीय विवाहित युवती पर दहेज के लिए ससुराल में मानसिक व शारीरिक अत्याचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता की शिकायत के आधार पर पथ्रोट पुलिस ने दहेज लोभी ससुराल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पथ्रोट में रहनेवाली 22 वर्षीय युवती का विवाह अंजनगांव सुर्जी के इस्लामनगर निवासी अयाज खान किफायत खान (32) के साथ हुआ है. विवाह के बाद से ससुराल के सदस्य इस विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार कर रहे है. पति अयाज खान ने विवाहिता को उसके मायके छोड दिया और ससुराल वापस लौटने के लिए एक लाख रुपए और एक प्लॉट की मांग की. मांग पूर्ण न होने पर बच्चे को जिंदा जला देने की धमकी दी. पति अयाज खान के साथ कमरुन्नीसा किफायत खान, शोएब खान किफायत खान, अंजूम परवीन मो. फारुख, तबस्सूम परवीन मो. फारुख, मो. फारुख शेख हारुण और अब्दुल करीम अब्दुल रशीद द्वारा भी विवाहिता की प्रताडना की गई. पुलिस ने पति सहित सातों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 86, 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.