अमरावतीमहाराष्ट्र

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की प्रताडना

मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित 8 ससुराली नामजद

अमरावती /दि. 13– स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 31 वर्षीय विवाहिता को उसके पति व ससुरालियों ने दहेज की मांग करते हुए प्रताडित करने के साथ ही मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही तलाक देने के लिए भी 12 लाख रुपयों की मांग की. इस घटना को लेकर विवाहिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने महिला के पति सहित कुल 8 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. जिनमें तीन महिलाओं का भी समावेश है.
इस संदर्भ में फिर्यादी महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, सन 2019 में उसका विवाह पुणे के आंबेगांव निवासी सागर भास्कर राऊत के साथ धार्मिक रितिरिवाज से हुआ था और उसके पिता ने विवाह में साढे 22 लाख रुपए खर्च करने के साथ ही 5 लाख रुपए का दहेज और 200 ग्राम सोना भी दिया था. परंतु विवाह के बाद उसके पति व ससुरालियों ने विवाह में मिली रकम व वस्तुओं को कम बताते हुए उसे प्रताडित करना शुरु किया. साथ ही उसे मायके से पैसे मांगकर लाने हेतु कहा गया. जिससे इंकार करने पर उसके साथ लातघूसों से पिटाई की गई और उसे तलाक देने हेतु कहा गया. परंतु तलाक के मामले को लेकर अदालत में जारी सुनवाई के समय सागर राऊत एक भी तारीख पर हाजिर नहीं हुआ. साथ ही उसने तलाक देने हेतु 12 लाख रुपए की मांग भी की. इसके अलावा विवाह में मिली रकम, गहने व बर्तन-भांडे भी वापस नहीं लौटाए. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने सागर राऊत व शेखर राऊत (आंबेगांव निवासी) तथा श्रीकांत गावंडे, सागर गावंडे व दिलीप पाटिल (वडगांव, पुणे निवासी) के खिलाफ भादंवि की धारा 498 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है.

Back to top button