अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाहिता की प्रताडना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

लैंगिक शोषण के बाद पुलिस से बचने किया था प्रेमविवाह

* गाडगेनगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.04– प्रेमसंबंधो के चलते शादी का प्रलोभन देकर प्रेमिका पर लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात शादी से इंकार करने पर जब पीडिता पुलिस स्टेशन पहुंची तब प्रेमी युवक ने उसके साथ विवाह रचा लिया. कुछ दिनों तक सबकुछ अच्छा चलता रहते ससुराल में उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार होने लगे. इन अत्याचारो से त्रस्त होकर विवाहिता ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पति, सास-ससूर, नणंद और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

जानकारी के मुताबिक एक 23 वर्षीय महिला की पहचान गाडगेनगर थाना क्षेत्र में रहनेवाले युवक के साथ अगस्त 2023 में हुई थी. इस पहचान के चलते दोनों के बीच प्रेमसंबंध स्थापित हुए. युवक ने शादी का प्रलोभन देकर अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. प्रेमिका द्वारा शादी का प्रस्ताव रखने पर प्रेमी टालमटोल करने लगा था. तब पीडिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. अपनी बदनामी और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने प्रेमिका के साथ विवाह रचा लिया. ससुराल में कुछ समय तक सबकुछ अच्छा चलता रहा. पश्चात मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर उस पर अत्याचार शुरु हो गए. पति ने भी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसके साथ विवाह रचाने की बात कही. यह बात सुनने के बाद विवाहिता काफी हताश हो गई. उसने गाडगेनगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button