घर में घुसकर महिला से छेडछाड
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/rape-case.jpg?x10455)
अमरावती /दि. 11– एक विक्षिप्त आरोपी ने हाल ही में हार्ट का ऑपरेशन करवाकर घर आई महिला का हालचाल पुछने के बहाने से उसके साथ अश्लील हरकर की. जब महिला की बेटी ने यह देखा तो वह चिल्लाने लगी इससे घबराकर आरोपी भाग गया. यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में घटी. इस संबंध में पुलिस ने रामेश्वर कपाने (55, राहुल नगर, बिच्छू टेकडी) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे जांच कर रही है.
* शादी की खरीददारी करने आई महिला का मंगलसूत्र चोरी
रिश्तेदार की शादी का कपडा खरीदने आई महिला अपने बेटे को ठेले पर आलू पोंगे खिला रही थी, तभी अज्ञात चोर ने उसके पर्स से मिनी पर्स चुरा लिया. मिनी पर्स में 25 हजार रुपए मूल्य का एक पुराना मंगलसूत्र है. यह घटना प्रभात चौक स्थित नटखट किड्स वियर दुकान के सामने हुई. जो कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.