किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कडी मेहनत आवश्यक
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने छात्र- छात्राओं को दिया मंत्र

अमरावती/दि.11– किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अध्ययन व कडी मेहनत करनी पडती है. यदि मन लगाकर पढाई की जाए तो किसी भी क्षेत्र में सफलता निश्चित हैं. इसीलिए किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कडी मेहनत आवश्यक है, ऐसा मंत्र जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को दिया.
दिव्य सेवा सामाजिक केन्द्र द्बारा क्रियान्वित गतिविधियों में जिलाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं की मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें जिलाधिकारी सौरभ कटियार बोल रहे थे. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में जिलाधिकारी कटियार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ खुलकर बातचीत की. जिलाधिकारी कटियार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद तनिष्का भोयर ने केन्द्र द्बारा विद्यार्थियों के विकास के लिए क्रियान्वित की जा रही विविध गतिविधियों की जानकारी दी.
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने यह भी कहा कि वे पहली बार जिलाधिकारी कार्यालय आए है. जिले के प्रशासनिक प्रमुख पर काम का बोझ बहुत अधिक होता है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी चिंता थी कि क्या वह उनके सामने बोल पायेंगे. क्या उनके सामने अपनी भावनाएं व्यक्त कर पायेंगे. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने विद्यार्थियों द्बारा पूछे गये सवालों के जवाब दिए. इस मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी कटियार ने उपस्थित विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के बारे में पूछा.
विद्यार्थियों ने भी जिलाधिकारी और पायलट बनने का लक्ष्य जिलाधिकारी को बताया. विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी से यह भी पूछा कि उन्होंने यह लक्ष्य कब तय किया था. इस पर जिलाधिकारी कटियार ने बताया कि उन्होंने कॉलेज जीवन में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का ठान लिया था. छात्रों को भी पहले से लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए. जिलाधिकारी कटियार ने आगे कहा कि व्यक्ति को पढाई करनी चाहिए और उसके लिए कडी मेहनत करनी चाहिए. कडी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होगी. जिलाधिकारी कार्यालय का प्रत्यक्ष दौरा करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढेगा और उनमें आत्म विश्वास के साथ आगे बढने की भावना पैदा होगी.