अमरावतीमहाराष्ट्र

मेहनत ही स्पर्धा परीक्षा की सफलता का मंत्र

भारतीय महाविद्यालय में स्पर्धा परीक्षा कार्यशाला में सूचित कुंभारकर का कथन

अमरावती/दि.28– प्रशासकीय सेवा में जाकर समाज की सेवा करने का उत्तम मार्ग रहता है. इस मार्ग से जानेवाले प्रत्येक इच्छूको को कठिन सफर पूरा करना पडता है. स्पर्धा परीक्षा देने के लिए कडी मेहनत करनी पडती है. समय का नियोजन, उचित मार्गदर्शन, अभ्यास में जिद्द यह स्पर्धा परीक्षा की सफलता का मंत्र है, ऐसा प्रतिपादन वक्ता सूचित कुंभारकर ने किया.

स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित भारतीय विद्या मंदिर द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में आयोजित स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम में वें बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. विजय भांगे, डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. नीता कांबले, प्रा. पंडित काले उपस्थित थे. प्रास्ताविक कार्यक्रम के आयोजक प्रा. पंडित काले ने किया. कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र तंतरपाले, डॉ. लाभेश साबले सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रुचिता खोब्रागडे ने तथा आभार प्रदर्शन उर्मिला बेठेकर ने किया.

Related Articles

Back to top button