अमरावती

हरिभाऊ मोहोड बने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव

अ.भा. कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सौंपी जवाबदारी

अमरावती/दि.28 – भातकुली तहसील के आसरा के रहनेवाले पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष हरिभाऊ मोहोड की नियुक्ति हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सचिव पद पर की गई है. उन्हें यह जवाबदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा सांसद सोनिया गांधी ने सौंपी. हरिभाऊ मोहोड पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के कट्टर समर्थक माने जाते है. किसानों के आंदोलन में हमेशा सक्रिय रहने वाले अभ्यासू व्यक्तिमत्व के धनी हरिभाऊ मोहोड ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एनएसयूआई इस विद्यार्थी संगठना से की थी. वे एनएसयूआई के महासचिव रह चुके है.
उसके पश्चात उन्हें युवक कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया. इसी दौरान वे तहसील खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष बने तथा विद्यापीठ की विधि समिति के भी सदस्य बने. खोलाहापुर जिला परिषद सर्कल से दो बार जि.प. सदस्य के रुप में र्निवाचित हुए. पहली बार वे जि.प. के कृषि संवर्धन व दुग्ध विकास समिति के सभापति बने उसके पश्चात जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी बने.
यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान मुंबई के आजीवन सदस्य पद पर भी उनका चयन किया गया तथा अमरावती कृषि उपज मंडी के संचालक पद भी वे र्निवाचित हुए. डॉ. पंजाबराव कृषि विद्यापीठ अकोला के कार्यकारी परिषद पर शासन व्दारा उनका चयन किया गया था. हरिभाऊ मोहोड ने अपने राजनीतिक सफर में अनेकों महत्वपूर्ण जवाबदारियांं निभाई है. उनके कार्यो की दखल लेकर उन्हेें कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश सचिव पद की जवाबदारी सौंपी गई है. जिसमें उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button