अमरावतीमहाराष्ट्र

हरीभाऊ साकरे सेवा प्रतिष्ठान नवोदितों को अवसर देने वाला मंच

संजय साकुरे का कथन

धामणगांव रेलवे/दि.9-वार्षिक पुरस्कार श्रृंखला के माध्यम से समाज के नए, उदयोन्मुख और नवोदित प्रतिभाओं को अवसर व प्रोत्साहन देकर उनका मराठी साहित्य विश्व से परिचय कराने वाला मंच यानी दादासाहेब उपाख्य हरीभाऊ साकुरे सेवा प्रतिष्ठान है, इस आशय का कथन प्रतिष्ठान के समन्वयक संजय साकुरे ने किया.
स्व. दादासाहेब उपाख्य हरीभाऊ साकुरे सेवा प्रतिष्ठान, धामणगांव रेल्वे व श्री दत्त मंदिर संस्थान, शिरजगांव कसबा के संयुक्त तत्वावधान में श्री. दत्त मंदिर संस्थान में स्व.दादासाहेब साकुरे सृजनपर्व पुण्यस्मरण समारोह आयोजित किया गया. स्व.दादासाहेब उपाख्य हरीभाऊ साकुरे सेवा प्रतिष्ठाण सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्य क्षेत्र में पूरे महाराष्ट्र में काम कर रहा है. राष्ट्र और सामाजिक कार्य में अग्रसर हरीभाऊ साकुरे के देहावसान को 10 साल पूर्ण होने से दशकपूर्ति पुण्यस्मरण सृजनपर्व समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राजेंदपंत सावरकर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में संजय साकुरे, विजय साकुरे, पूनम साकुरे, नम्रता सावरकर, सचिन सावरकर, ज्ञानज्योती तरार, दिगांबर तरार व राजेंद्र लकारे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान हरी साहित्य कथा व कविता पुरस्कार श्रृंखला के नवोन्मेष और अक्षर पुरस्काराेंं का वितरण किया गया. इस पुरस्कार के लिए संपूर्ण विदर्भ से प्रवेशिका प्राप्त हुई थी. जीवनसन्मान पुरस्कार (व्यक्ति) जेष्ठ साहित्यकार प्रा. विठ्ठल कुलट की प्रदिर्घ साहित्यसेवा और वैदर्भियन मराठी के संवर्धन और प्रचार के लिए प्रदान किया गया. तथा जीवनसन्मान पुरस्कार (संस्था) श्री नवजीवन दुर्गोत्सव मंडल, सटवाईपुरा, शिरजगांव कसबा को अभिनव और अनुकरणीय उपक्रमों के लिए प्रदान किया गया. कार्यक्रम में नरेंद्र सावरकर, किरण सोनार, प्रमोद वांगे, चारुलता संजय थेलकर, हरीओम वांगे, मुकुंद वांगे, रेखा वांगे, देवेंद्र लांडे, छाया लांडे को सम्मानित किया गया. इस समय स्व. सुनंदा चंद्रकांत लांडे को मरणोपरांत ग्रामरत्न पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम दौरान प्रा. कुलट, विजय सोसे, मंगेश वानखडे ने अपनी कविता प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंगत भर दी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किशोर साकुरे, अशोक साकुरे, विनोद साकुरे इन समन्वयकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Back to top button