हरीहर बोचरे सांसद बोंडे के तकनीकी सलाहगार
डॉ. बोंडे के हाथों नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान

अमरावती/दि.31 – सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जलसंधारण व जलसंपदा विभाग के लिए उनके तकनीकी सलाहगार के रुप में सेवानिवृत्त अभियंता हरीहर बोचरे की नियुक्ति की है.
बोचरे ने जलसंपदा विभाग को 34 वर्ष व जलसंधारण विभाग में 4 वर्ष उपअभियंता के रुप में सेवा दी. सेवानिवृत्ति के बाद 3 साल रतन टाटा ट्रस्ट में तकनीकी प्रमुख पद पर अमरावती, अकोला, यवतमाल जिले में जलयुक्त शिवार अभियान चलाया. साथ ही वृक्ष संवर्धन फाउंडेशन अमरावती के संस्थापक अध्यक्ष के नाते 3 साल में 20 हजार पौधे नि:शुल्क देकर करीबन 11 हजार पौधों का संवर्धन करने का काम शुरु किया. उनके काम के इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें जलसंधारण व जलसंपदा विभाग के लिए तकनीकी सलाहकार पद सौंपा गया है. उनकी नियुक्ति पर बोचरे ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए जलसंपदा, जलसंधारण विभाग की विविध समस्या को हल करने व विभाग के विविध नये काम का नियोजन का प्रकल्प प्रगतिपथ पर ले जाने का प्रयास करने का विश्वास व्यक्त किया है. हरीहर बोचरे की नियुक्ति का मनपा के सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, अभियंता शरद तायडे, कांचन उल्हे, ज्ञानेश्वर पूर्वे, आबासाहब कडू, मनोहर वासनकर, अनिल चौधरी, प्रतिभा ठाकरे, उद्योजक सुरेश राठी, प्राचार्य दीपक धोटे, किशोर जायदे, शरद सयाम, शिरीष कोटे, दिलीप कदम, जयदीप कालमेघ, अभियंता अनिल काले, राजेंद्र पाटिल ने अभिनंदन किया है.