अमरावतीमहाराष्ट्र

हरिना फाउंडेशन ने कृतज्ञता पत्र देकर चेलानी परिवार का माना आभार

परिजनों ने स्वेच्छा से शंकरलाल व धरमदास का करवाया था नेत्रदान

बडनेरा/दि.25-स्थानीय सिंधी कैंप निवासी, शंकरलाल माधवदास चेलानी, व धरमदास चोइथराम चेलानी का एक ही माह अक्टूबर में, 15 दिन के अंतराल में स्वर्गवास हो गया था. जिसके पश्चात परिजनों ने स्वेच्छा से उस दुख की घड़ी में भी दृष्टिहीनों का सोच कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए नेत्रदान करवाया था. जिसकी सराहना समाज में हुई, परिवार की इस उदारता से चार दृष्टिहीनों के कल्याणार्थ उनकी दुनिया रोशन करने के लिए, दोनों के नेत्र ज्योत हरिना फाउंडेशन को सौंपे गए थे. नेत्रदान करवाने वाले परिवारों को हरिना फाउंडेशन द्वारा कृतज्ञता पत्र नेत्रदान सर्टिफिकेट सम्मान के साथ प्रदान किया जाता है.
गौरतलब है कि, फाउंडेशन द्वारा 10 जून नेत्रदान दिवस पर भी नेत्रदान करवाने वाले परिवारों को सम्मान के साथ आमंत्रित करते हुए उनको अमरावती में आयोजित विशाल मंच पर सम्मानित किया जाता है. बहरहाल 23 दिसंबर सोमवार सुबह 11:30 बजे, हरिना नेत्रदान समिति के सम्माननीय सदस्य रामप्रकाश गिलड़ा, चंद्रकांत पोपट, शरद कासट, संजय भूतड़ा, बलराम उत्तमानी, अशोक दुल्हानी, टेकचंद केसवानी की प्रमुख उपस्थिति में चेलानी परिवार को कृतज्ञता पत्र सौंप कर चेलानी परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. इस समय जयपाल दास, लख्मीचंद, लीलाराम, बंटी, सुनील, प्रकाश, सनी, विक्की, अजय, महेश, सी.ए.हितेश चेलानी उपस्थित थे.

Back to top button