हरीना फाउंडेशन ने नेत्र जांच के बाद सर्जरी करवाकर निभाई जिम्मेदारी
अमरावती/दि. १५ – कोरोना कालावधी में आरोग्य विभाग की ओर से नेत्र जांच व नेत्र दान पर लगाए गए निर्बध हटने के बाद हरीना फौउडेशन द्वारा फिर से नेत्र जांच शिविर और नेत्रदान वह प्रत्यारोपण पर निरंतर कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया। महिला दिवस ८ मार्च को महिलाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित सफल नेत्र जांच शिबीर में गरीब परिवार की महिला पद्मा वानखेड़े तलेगांव (दा) ता मोर्शी जि अमरावती का कार्नीयल सर्जरी कराने का प्रस्ताव आया तो हरीना की सक्रीय सदस्य शिबीर संयोजक, समाजसेविका सौ रश्मि नावंदर ने तुरंत ही समिती की ओर से डॉ पंकज लांडे से बात करके सर्जरी की व्यवस्था करवा दी। कॉर्नियल ओपेसिटी की इस जटील शल्य क्रिया को डॉ पंकज लांडे ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस पूरे ऑपरेशन के लिए स्वर्गीय श्री प्रणव मालू की स्मृति में अर्थ सहयोग प्राप्त हुआ है। छोटे से देहात की रहिवासी पद्मा वानखेड़े व परिवार की किसी ने सहायता नहीं की। और ऐसे वक्त हरीना फौउंडेशन ने मदद करने पर वानखेड़े परिवार ने आभार व्यक्त किया। हरीना फौउडेशन अंतर्गत नेत्रदान समिति खापर्डे बगीचा स्थित अस्पताल में नियमित रूप से नेत्र जांच, शिविर एवं चिकित्सा संबंधी सेवाएं देती रहती है। सच में जिनका कोई नहीं , उनके साथ हरीना सहारा बनकर नेत्र जांच, नेत्र दान व नेत्र चिकित्सा, सर्जरी के लिए बढ़-चढ़कर मदद करता है। हरीना फौउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा व चंद्रकांत पोपट , सचिव अमित चांडक व रश्मि नावंदर, राजेन्द्र वर्मा,शरद कासट, सुरेन्द्र पोपली, मोनिका उमक, राजेन्द्र भंसाली, शरणपालसिह अरोरा, अजय टांके, अविनाश राजगुरे, संजय भुतडा , प्रा मुकेश लोहिया एवं अन्य सदस्यों की लगातार प्रयासों से यह सेवाएं समर्पित भावनाओं के साथ क्रियान्वयीत हों रही है। सभी सदस्यों ने सौ रश्मि नावंदर के परिश्रम से संपन्न शिबीर व उसके बाद सर्जरी के उत्तम व्यवस्थापन पर अभिनंदन किया ।