अमरावतीमहाराष्ट्र

हरिना फाउंडेशन ने रीना नंदा का किया स्वागत

रुद्वारा गुरुसिंघ सभा की पहली महिला अध्यक्ष बनने पर किया अभिनंदन

अमरावती/दि.29-राजापेठ बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष के रूप में रीना नंदा को चुना गया है. गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की पहली महिला अध्यक्ष बनने पर हरिना फाउंडेशन की ओर से उनका सत्कार कर अभिनंदन किया गया. रीना नंदा इससे पहले अमरावती के मेयर के रूप में सफलतापूर्वक कार्यभार संभाल चुकी है. और अब उन्हें गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा का अध्यक्ष चुना गया. उनके अध्यक्ष बनने पर हरिना फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष मनोज राठी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, वरिष्ठ कार्यकर्ता शरणपाल सिंह अरोरा, सुरेश वसानी ने रीना नंदा को सम्मानित किया. इस मौके पर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के पूर्व अध्यक्ष नंनेभैया उबवेजा, लकीभैया नंदा, चेंबर अध्यक्ष सुरेश भाई जैन, महेश कोठारी व संतोष कासट उपस्थित थे. उपस्थित सभी लोगों ने विश्वास व्यक्त किया कि, रीना नंदा कौर की अध्यक्षता में गुरुद्वारा सिंघ सभा और अधिक गहन एवं प्रभावी होगी.

Back to top button