अमरावती

हरीश पुरसवानी का निधन

अमरावती-दि.23  बडनेरा सिंधी कैंप निवासी, झमटमल मंगवानी का साला हरीश विशन दास पुरसवानी का 23 अगस्त की सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया. इस समय वे 18 वर्ष के थे. वे अपने पीछे माताजी, भाई जगदीश, भतीजा आकाश, समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये है. जिसका अंतिम संस्कार उसी दिन दोपहर 12:30 बजे हिंदू श्मशान भूमि में किया गया.

Back to top button