हरीष साऊरकर बने भाजपा मोर्चा प्रदेश सचिव

अमरावती/दि.15- अनेक वर्षो से भारतीय जनता पार्टी से निष्ठावान तरीके से कार्य करने वाले हरीष साऊरकर को भाजपा युवा मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव पद पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल लोणीकर के आदेश पर नियुक्त किया गया. साऊरकर की नियुक्ती का पत्र भाजपा शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे के हाथों सौंपा गया. इस समय पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे.