अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ में तेज गर्मी से शीतल छांव देती हरियाली

हर ओर लगे हरे-भरे पेडों से बनी रहती है ठंडक

अमरावती/दि.29– इस समय सूरज मानों आग उगल रहा है और आसमान से शरीर को झूलसा देनेवाली तेज व भीषण गर्मी पड रही है. ऐसे में घर से बाहर निकलनेवाला हर एक व्यक्ति छांव का आसरा लेते हुए धूप से बचते-बचाते गुजरना चाहता है और गर्मी के मौसम में ही रास्तों के किनारे लगे रहनेवाले हरे-भरे पेडों का महत्व पता चलता है. इस लिहाज से शहर के पूर्वी छोर पर स्थापित संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के परिसर को सबसे आदर्श स्थान कहा जा सकता है. जहां पर चहुंओर बडे पैमाने पर वृक्ष लगाये गये है और हर ओर हरियाली दिखाई देती है. ऐसे में विद्यापीठ परिसर के सभी रास्तों पर हरे-भरे पेडों की ठंडी छांव रहती है. जिसकी वजह से इस परिसर में गर्मी काफी हद तक बेअसर होती है.

Related Articles

Back to top button