अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्थानी महिला मंडल का हरियाली तीज उत्सव शानदार

10 सखियों के सामूहिक उजवने

* उजंबावाडी में सुंदर आयोजन
अमरावती/दि.8– राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज और छोटी तीज के सामूहिक उजवने का सुंदर आयोजन अंबापेठ स्थित उजंबावाडी में बुधवार को उत्साह से किया गया. 10 से अधिक सौभाग्यवतियों के सामूहिक उजवने संपन्न हुए. महिला मंडल ने व्यापक तैयारी और सुरुचिपूर्ण भोजन आदि का प्रबंध किया गया था.
* क्या है छोटी तीज का महत्व?
महिला मंडल ने बताया कि, हरियाली तीज का दिन बडा महत्वपूर्ण है. परंपरा के अनुसार इस दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या से भगवान शिव को प्राप्त किया था. इसलिए हरियाली तीज का उजवना भी महत्वपूर्ण रहता है. राजस्थानी समाज में इसकी बडी महत्ता मानी जाती है.
* इन सौभाग्यवतियों के सामूहिक उजवने
अक्षया सोमाणी, तृप्ति छांगाणी, उमा शर्मा, चंद्रकला समदरिया, छाया लाहोटी, कीर्ति राठी, नमिता राठी, श्रिया राठी, उषा चांडक, राधिका व्यास आदि के सामूहिक उजवने उल्हासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए. उद्यापन की संयोजिका सारिका पसारी, मंगला आंचलिया, मीना उपाध्याय, मिथिलेश खंडेलवाल, हर्षा कलंत्री, वैशाली जाजू, रूचि ककरानिया, गीता लाहोटी, सीमा सोमाणी आदि थी. कार्यक्रम हेतु अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, राधिका अटल के मार्गदर्शन में बहुत ही अच्छे से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button