अमरावती

श्रीकृष्ण पेठ बगीचे में मनाया हरियाली तीज पर्व

मारवाडी युवा मंच अंबिका उदय का आयोजन

अमरावती/दि.27 – स्थानीय श्रीकृष्णपेठ बगीचे में मारवाडी युवा मंच अंबिका उदय व्दारा हरियाली तीज का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर सभी नवयुवतियों ने झूला झूला. इस अवसर पर सुंदर वेशभूषा परिधान करने पर पुरस्कार भी दिए गए, और मेंहदी के कोण का वितरण किया गया. इस समय खुशी केडिया, कृष्णा कलंत्री, सपना चोपडा, सुहानी हेडा, अर्पणा कलंत्री, अनुजा डागा, भाविका जाखोटिया, रुची अग्रवाल उपस्थित थे.
हरियाली तीज पर्व के अवसर पर ऑनलाइन पिंडा सजाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें अर्चना रादंड ने प्रथम एवं राधिका लढ्ढा ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. साथ ही देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ली गई श्लोगन बनाओं प्रतियोगिता में वेदांत संजय गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वेशभूषा स्पर्धा में स्मयंक विशाल लढ्ढा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया आगामी नवरात्र के उपलक्ष्य में अंबिका उदय व्दारा गरबा वर्कशॉप का आयोजन किए जाने का भी निर्णय लिया गया है.

Back to top button