महारूद्र हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई हरियाली तीज
स्वयंसिध्द माहेश्वरी महिला मंडल का अनोखा उपक्रम
अमरावती/दि.7– माहेश्वरी समाज में श्रावण माह में आनेवाली हरियाली तीज का बडा महत्व हैं. स्थानीय रवि नगर चौक मोहन मार्बल के पीछे महारूद्र हनुमान मंदिर में स्वयं सिद्ध माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल ने गीत व नृत्य के बजाय कुछ अलग ही करने का सोचा. जिसमें उन्होंने वर्तमान परिस्थिति में पेडों की व्यथा पर नाटिका की प्रस्तुति दी. जिसमें आरती मूंधडा व अलका जाजू तथा संध्या राठी ने पेड की भूमिका साकार कर नाटिका की प्रस्तुति दी. सभी सखियों ने इस अवसर पर गेम खेले और रील के माध्यम से नृत्य किया और रिमझिम बारिश में गरमागर्म चाय का लुत्फ उठाया.
संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा रश्मी मूंधडा द्बारा बनाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान हर साल की तरह इस साल भी एसएससी व एचएससी की परीक्षा में 95 से 90 प्रतिशत अंक अर्जित करनेवाले विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. जिसमें कक्षा 10 की भाग्यश्री महेंद्र सोनी, ईशा ओमप्रकाश लढ्ढा, नेतन दीपक मूंधडा, महेक श्याम तोष्णीवाल कक्षा 12 तथा भूवन राजकुमार चांडक कक्षा 10 का व स्वयंसिध्द महिला मंडल की उर्मिला गांधी के पुत्र यश गांधी के सीए बनने पर स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सभी पूर्वाध्यक्षों के हस्ते सत्कार किया गया.
इस अवसर पर स्वयंसिध्द महिला मंडल की कल्पना मालानी का गणेशदास राठी विद्यालय के प्राचार्य पद पर चयन किए जाने पर उनका सत्कार स्वयं सिध्द महिला मंडल की अध्यक्षा शोभा लढ्ढा व रूपाली चांडक, तथा कार्यकारिणी द्बारा किया गया. सभी सखियों ने भोजन का आस्वाद लिया. हरियाली तीज पर आयोजित कार्यक्रम का अध्यक्ष शोभा लड्ढा, सचिव रूपाली चांडक, सहसचिव मंगला तापड़िया, कोषाध्यक्षा रेखा राठी, ग्रुप लीडर आरती मुंदड़ा, अरूणा टवाणी, अश्विनी राठी, रश्मि मूंदड़ा, ज्योति राठी, रोशनी सारडा, कविता तोषनीवाल, राखी भट्टड, साधना गट्टानी, संध्या राठी, कल्पना मालानी , रश्मि भट्टड, अलका जाजू, संगीता राठी, उषा भूतड़ा, वनिता गांधी , स्वाति राठी, प्रिया सादानी, कल्पना मालानी, लीला राठी, सुनीता सारडा, मीरा चांडक, ज्योति कासट, साक्षी बागड़ी, विजया राठी, उमा राठी , सुषमा राठी, वर्षा जाजू, सुषमा भूतड़ा, उर्मिला गांधी, योगिता राठी, राखी चांडक, कल्पना राठी, सरला गांधी, दुर्गा हेडा, रोशनी गांधी, शीतल गांधी, कविता मालानी, ममता मुंधडा, तारा नावंदर, निरुपमा डागा, संगीता राठी, कविता मालानी, संगीता बूब, सरोज राठी , कीर्ति राठी, पल्लवी नावदर सहित सभी सखियों ने बहुत आनंद उठाया !!