भातकुली/दि.24- विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्व है. प्राथमिक स्तर पर ही अच्छे खिलाडी तैयार होते है. खेल में हारजीत महत्व की नहीं बल्कि खेलना महत्व का है. ऐसा प्रतिपादन भातकुली पंंंचायत समिति के गटशिक्षणाधिकारी दीपक कोकतरे ने किया. भातकुली तहसीलस्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव के उदघाटन समारोह में वें बोल रहे थे. दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में हो रहा है.
इस क्रीडा महोत्सव का उदघाटन नगर पंचायत भातकुली की नगराध्यक्ष योगिता कोलटेके के हाथो किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनगराध्यक्ष प्रतीक कांडलकर ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में प्राचार्य डॉ. के.एस.जमधाडे, गटशिक्षणाधिकारी दीपक कोकतरे, अधीक्षक नरेंद्र गायकवाड, शिक्षण विस्तार अधीक्षक संतोष घुगे, डॉ. पी.वी.राऊत, एम.पी. लांडे, संचालक उमेश चुनकीकर, नगर पंचायत के सभापति सुनील भोपसे, गटनेता पुरुषोत्तम खर्चान, खान खलील अब्दुल्ला, वरिष्ठ सहायक विजय राऊत, दादाराव उमक, गणेश कोलटेके, केंद्र प्रमुख सुनील पांडे, नीता सोमवंशी, शैलेश दहातोंडे, संदीप धांडे, नरेंद्र धनस्कर, सुनील हेडाऊ, संतोष कावलकर, वसंत लोहेकर आदि उपस्थित थे. मान्यवरो के हाथो महापुरुषो की प्रतिमा का पूजन, धवजारोहन, क्रीडा ज्योत के साथ महोत्सव का उदघाटन किया गया. स्वागत नृत्य जिप कन्या शाला भातकुली,तथा स्वागतगीत जिप शाला अंचलवाडी के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. जिप शाला कानफोडी, आष्टी, म्हैसपुर शाला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतिकरण किया. इस अवसर पर विषयतज्ञ मीनाक्षी खरटमोल समेत अन्य मान्यवरो का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
उदघाटन मैच माध्यमिक छात्रो की कबड्डी टीम आसरा और टाकरखेडा उर्दू शाला के बीच हुआ. इसमें आसरा की टीम विजयी हुई. इस अवसर पर सांधिक व व्यक्तिगत स्पर्धा भी ली गई. कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र दहातोंडे ने तथा प्रास्ताविक संतोष घुगे ने किया. आभार प्रदर्शन संदीप धांडे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी गठित समितियों के पदाधिकारी, शिक्षक संगठना के पदाधिकारी, मुख्याध्यापक, शिक्षक, कर्मचारियों ने सहयोग किया.