अमरावतीमुख्य समाचार

राष्ट्रीय अध्यक्ष बोचीवाल की विजय पर अमरावती में हर्ष

खांडल विप्र महासभा

अमरावती/दि.21 – अ.भा. खांडल विप्र महासभा के अध्यक्ष पद चुनाव में मोहनलाल जी बोचीवाल की शानदार जीत पर अमरावती शाखा सभा ने भी प्रसन्नता व्यक्त की. शाखा सभा के अध्यक्ष पवन जोशी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा बढाढरा, प. देवदत्त शर्मा बढाढरा, प्रदेश शाखा के पूर्व कोषाध्यक्ष सीए दामोदर खंडेलवाल काछवाल, कमलकिशोर खंडेलवाल काछवाल जयभोले, जयप्रकाश रिनवा, अनिलकुमार शर्मा डीडवानीया, महावीर पीपलवा, दिलीप पीपलवा, लक्ष्मीकांत काछवाल, मुरारी शर्मा जोशी, आशीष शर्मा जोशी, पंकज काछवाल, आशीष पीपलवा, ऋषि शर्मा आदि ने खुशी जताकर एक-दूसरे को बधाई दी. सीए दामोदर खंडेलवाल ने कहा कि, आदरणीय बोचीवाल के नेतृत्व में अ.भा. खांडल महासभा अपने कार्यों को नये आयाम देगी. समाज बंधुओं का जीवनमान उंचा उठाने प्रयत्नशील होगी. ऐसे ही शाखा अध्यक्ष पवन जोशी शर्मा ने भी बोचीवाल जी की अगुआई में समाज को प्रगतिपूरक दिशा मिलेगी और समाज शिक्षा व उन्नति की राह पर अग्रसर होने की भावना व्यक्त की. उल्लेखनीय है कि, मूल रुप से पिलानी निवासी मोहनलाल जी बोचीवाल महासभा के त्रैवार्षिक चुनाव में 351 वोटों से विजयी हुए हैं. उनकी जीत पर देश भर में समाजबंधु-भगिनी ने खुशी व्यक्त की है. उन्हें बधाई का तांता लगा है.

Back to top button