चांदूर रेल्वे/ दि.11– शहर के होनहार विद्यार्थी हर्ष नारायण कलावटे ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनकर शहर का व अपने परिवार का नाम रोशन किया. हर्ष शहर के सुप्रसिद्ध व्यवसायिक नारायण कलावटे के पुत्र है. सीए हर्ष कलावटे ने कहा कि बचपन से ही हमें अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिए. परिश्रम ही सफलता की कुंजी है इसलिए जीवन में आगे बढने के लिए आ रही बाधाओं का निडरता के साथ मुकाबला करते हुए आगे बढने चाहिए और अपने स्कूल व समाज का नाम रोशन करना चाहिए. मैनें भी अपने बडे पिताजी रमेश कलावटे से प्रेरणा लेकर पढाई शुरु की उन्होंने भी मेरा उत्साह बढाया और कहा कि तुम्हारा लक्ष्य चाटर्ड अकाउटंट होना चाहिए.
उसी समय मैंने भी निर्णय लिया एक दिन सीए जरुर बनुंगा और आखिरकार मैनें उस लक्ष्य को हासिल कर लिया. हर्ष की सफलता पर संपूर्ण ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर है. हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया. हर्ष की इस उपलब्धी पर ब्राह्मणसभा अध्यक्ष नरेंद्र लांबे, देवेश वाजपेयी, विनोद तिवारी, रमेश कलावटे, नगरसेवक महेश कलावटे, दीपक कलावटे, राजू कलावटे, भरत कलावटे, सागर कलावटे, पूरण कलावटे व शहर के गणमान्य नागरिकों तथा मित्र परिवार ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.