अमरावती

अश्वारुढ स्पर्धा में हर्ष पोदार ने जीता स्वर्ण पदक

अमरावती एसआरपीएफ के कमांडन्ट हैं हर्ष पोदार

* पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने किया गौरव
* राज्य को पहली बार मिली है उपलब्धि
अमरावती/ दि.26 – अखिल भारतीय खुली स्पर्धा के तहत ली गई अश्वारुढ स्पर्धा में महाराष्ट्र पुलिस को पहला स्वर्ण पदक अमरावती राज्य आरक्षित पुलिस गट क्रमांक 9 के कमांडन्ट तथा नागपुर एसआरपीएफ के डीआईजी हर्ष पोदार ने दिलवाया. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के चलते पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने गत रोज एसआरपीएफ कमांडन्ट हर्ष पोदार से मुलाकात करते हुए उनका गुणगौरव किया. साथ ही उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
बता दें कि, चंदीगढ में हुई इस स्पर्धा में महाराष्ट्र राज्य पुलिस पथक भी शामिल हुआ था और हर्ष पोदार ने इस दल का नेतृत्व करते हुए मुंबई पुलिस के काटेवाडी जाति वाले ‘बादल’ नामक घोडे की सवारी की और बादल ने इस स्पर्धा में अव्वल स्थान हासिल किया. ओपन हैक्स स्पर्धा में घोडे की अनुरुपता के साथ घोडा चलाने की तकनीक और घुड सवार व्दारा दिये जा रहे कमांडन्स को घोडे की ओर से दिये जाने वाले प्रतिसाद का मूल्यांकन किया जाता. इस स्पर्धा में 19 राज्यों के पुलिस विभाग तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों व्दारा हिस्सा लिया गया. जिसमें हर्ष पोदार ने अपने घोडे के साथ शामिल होते हुए महाराष्ट्र पुलिस के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. हर्ष पोदार इस समय अमरावती स्थित राज्य आरक्षित पुलिस दल गट क्रमांक 9 के कमांडन्ट है. साथ ही वे नागपुर एसआरपीएफ के डीआईजी पद का अतिरिक्त पदभार भी पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाल रहे है.

 

Related Articles

Back to top button