अमरावती

हर्षवर्धन देशमुख को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुरस्कार घोषित

8 जुलाई को मुंबई में आयोजित समारोह में होगा वितरण

अमरावती/दि.6 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख को उनके उत्कृष्ट व सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी मुंबई द्बारा भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुरस्कार घोषित किया है. 8 जुलाई को मुंबई में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान कर गौरव किया जाएगा.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इन्होंने 77 वर्ष पहले पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी की स्थापना की थी. 8 जुलाई को इस संस्था का 77वां वर्धापन दिन मनाया जाएंगा. इस अवसर पर मुंबई विद्यापीठ के फोर्ट स्थित पदवीदान सभागृह में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते हर्षवर्धन देशमुख को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएंगा. पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी का भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुरस्कार यह शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र का अत्यंत प्रतिष्ठा का पुरस्कार है. हर्षवर्धन देशमुख इन्होंने शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष के रुप में विगत 5 वर्ष में संस्था के माध्यम से शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में किये उल्लेखनीय कार्यों का यह गौरव है. इस पुरस्कार के लिए शिव परिवार द्बारा हर्षवर्धन देशमुख का अभिनंदन किया गया.

Back to top button