अमरावती

हर्षवर्धन देशमुख ने दी बापूसाहेब कोरपे के निवास को भेंट

कोरपे परिवार ने किया सत्कार

दर्यापुर-दि. 17 श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के प्रगति पैनल को संस्था के चुनाव में भारी सफलता प्राप्त होने के पश्चात उन्होंने सर्वप्रथम दर्यापुर के श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य तथा सहकार नेता बापू साहेब कोरपे के निवास को भेंट दी. इस अवसर पर कोरपे परिवार द्बारा उनका शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
राज्य की दूसरी सबसे बडी शिक्षण संस्था के नाम से परिचित श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संचालक मंडल का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ. चुनाव में विद्यमान अध्यक्ष हर्षवर्धन उर्फ भैया साहब देशमुख के नेतृत्व में प्रगति पैनल ने शानदार जीत हासिल की और दोबारा संस्था के अध्यक्ष पद पर वे विराजमान हुए. प्र्रगति पैनल की सफलता पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के पूर्व सदस्य तथा सहकार नेता बापू साहेब उर्फ भालचंद्र कोरपे के निवास पर हर्षवर्धन देशमुख ने सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उनका कोरपे परिवार की ओर से सत्कार कर शुभकामनाए दी गई. इस समय जैनपुर ग्राप के सरपंच प्रभाकर कोरपे व उनकी पत्नी मधुरा कोरपे उपस्थित थे.

Back to top button