हर्षवर्धन देशमुख की जीत से शिव परिवार में आनंद
भाउसाहब के पुतले को अभिवादन कर सभी की शुभकामनाएं स्वीकारी
अमरावती/दि.24 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के सीनेट चुनाव में व्यवस्थापन प्रतिनिधि निर्वाचन क्षेत्र से श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख पहले ही राउंड में विजयी रहे. जिसके चलते शिव परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहा. सीनेट चुनाव में विजयी घोषित होेने के उपरान्त शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति भवन परिसर को भेंट दी तथा भाउसाहब के पुतले पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका अभिवादन किया. जिसके उपरान्त उन्होंने शिव परिवार की ओर से दी जाने वाली शुभकामनाओं को स्वीकारा.
इस समय शिव परिवार की ओर से सीनेट के चुनाव में विजयी रहने वाले अपने संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया. वहीं हर्षवर्धन देशमुख ने इस चुनाव में सहयोग करने वाले एवं जीत हेतु सहकार्य करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस अवसर पर शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, उपाध्यक्ष एड. जे. वी. पाटील पुसदेकर, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्रा. सुभाष बनसोड, सुरेश खोटरे, सचिव डॉ. वी. गो. ठाकरे, स्वीकृत सदस्य प्राचार्य डॉ. महेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, डॉ. पी. एस. वायाल व डॉ. अमोल महल्ले सहित प्रा. डॉ. रामेश्वर गीते, प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, प्राचार्य वैशाली गुल्हाने, प्राचार्य दिपाली भारसाकले, प्रशांत डवरे, पप्पू पाटील, हरीभाउ मोहोड, डॉ. अढाउ, विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के सचिव युवराज चौधरी, ओंकरराव बंड, डॉ. सुगंध बंड, प्रतिक खुरद, अक्षय इंगोले, डॉ. कुमार बोबडे, संजय बोक्से, आशिष इखे, वृषाली वानखडे, राधेश्याम पिंजरकर आदि उपस्थित थे.