अमरावती-दि.26 स्थानीय मसानगंज स्थित प्राचीन बिजासेन माता मंदिर प्रांगण हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरतालिका तीज उत्सव का आयोजन मंगलवार 30अगस्त को किया जा रहा है. जिसमे मंदीर को अलग अलग प्रकार के प्रकृतिक फूलों व पत्तियों से सजाया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी मंदिर के आकाश बसेरिया, आकाश चढ़ार, भोला कुशवाह को दी गई. परिसर की सभी इखट्टा होकर रात्रि भर मंदिर प्रांगण मे भजन कीर्तन कर बडे ही उत्साह से यह पर्व मनाएंगी वही हरतालिका तीज की कथा का वाचन पंडित अजय पटेरिया की सुमधुर वाणी मे किया जाएगा. मान्यता है कि, इस व्रत को करने वाली महिला अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगती है. उनके सौभाग्य की रक्षा स्वयं भगवान शिव करते है. जो कोई भी इस उपवास व पूजन को करती है, उसे मन चाहा वर प्राप्त होता है, ऐसा महत्त्व इस हरतालिका तीज की कथा का पंडित अजय पटेरिया ने बताया है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंजू बसेरिया, निशा साहू, मोना उसरेट, दीपा साहू, मीना गुप्ता, काजल श्रीवास्तव, सरिता साहू, पूजा साहू, नेहा साहू, अधिक प्रयास कर रहे है. यह जानकारी समाज सेवी धिरज बसेरिया द्वारा दी गई है.