अमरावती/दि.8 – स्थानीय मसानगंज स्थित प्राचीन बिजासेन माता मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार को हरतालिका तीज का पूजन किया जाएगा. कोरोना की पार्श्वभूमि पर इस साल हरतालिका तीज का त्यौहार सादगी के साथ मनाया जाएगा ऐसी जानकारी धीरज बसेरिया व्दारा दी गई. धरीज बसेरिया ने बताया कि क्षेत्र की सभी महिलाएं मंदिर परिसर में इकट्ठी होकर मंदिर को सजाएगी साथ ही हरतालिका के पूजन के लिए बेलपत्र, शमीपत्र, धतूरे का फूल, अकाव का फूल, तुलसी व सभी प्रकार के फूल व पत्तों से फूलोरा सजाएंगी.
हरतालिका तीज पर सारी महिलाएं व्रत रखती है और मां गौरी तथा भगवान शिव की मिट्टी से बनी प्रतिमा को फूलोरा में रखकर विधिविधान से उस प्रतिमा की पूजा करती है. रातभर भजन-किर्तन किया जाता है. इस साल भी महिलाओं व्दारा भजन-किर्तन किया जाएगा वहीं पंडित अजय पटेरिया की सुमधुर वाणी में हरतालिका तीज कथा का पठन किया जाएगा.
हरतालिका तीज पर्व को सफल बनाने हेतु दीपा साहू, सरिता साहू, मीना गुप्ता, हर्षा साहू, मंजू बसेरिया, बिंदा बिजोरे, नेहा साहू, पूजा साहू, कोमल बसेरिया, निकिता बिजोरे, काजल श्रीवास्तव, ललिता साहू, पूजा बसेरिया, निशा साहू, शीतल साहू, ममता साहू, पंकी साहू, विनिता साहू, सपना साहू, निलम साहू, प्रीति बसेरिया, रेखाबाई, किरण बाई, उमाबाई साहू, दिप्ती गुप्ता, रोशनी गुप्ता, समीक्षा गुप्ता सहित अनेक महिलाएं अथक प्रयास कर रही है.