अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आदर्श होटल में हरवानी पर हमला, गंभीर घायल हुए पुरूषोत्तम हरवानी

महिला ने लगाया छेडछाड का आरोप, दोनों पक्षों पर मामले दर्ज

अमरावती/ दि. 10- चौधरी चौक की होटल आदर्श में रविवार रात हुई मारपीट की घटना के सिलसिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 9 लोगों के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. 40 साल की महिला की शिकायत पर मामले में छेडछाड का केस भी दर्ज किया गया है. वहीं शहर के प्रसिध्द व्यवसायी पुरूषोत्तम हरवानी पर कांच के गिलास से हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को नामजद किया गया है. स्वयं हरवानी पर केस दर्ज किए जाने की जानकारी आज दोपहर सिटी कोतवाली पुलिस ने दी. उधर हरवानी का झेनिथ अस्पताल में उपचार शुरू है. उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. सिर पर चोट के कारण टांके लगाने की नौबत पडी थी.
सिटी कोतवाली में आदर्श हरवानी (25) ने शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने राजेश तलरेजा (65), नारायण तलरेजा (50) और कमल नवलानी (52) तथा महिला के विरूध्द दफा 324, 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. शिकायत में आदर्श ने बताया कि उन्होंने 2023 में होटल आदर्श इसे राजेश तलरेजा को बेचा था. ताबा दे दिया था. राजेश तलरेजा के तरफ कुछ व्यवहार बाकी था. रविवार 9 मार्च को शाम 5 बजे से राजेश तलरेजा बार- बार आदर्श और उसके पिताजी पुरूषोत्तम को फोन कर रहा था. उन्हें बचे हुए व्यवहार के लिए होटल आदर्श बुलाया. पहले तो पिता पुरूषोत्तम ने कल कर लेंगे, यह कहा. किंतु तलरेजा मान नहीं रहा था. आदर्श की शिकायत में बताया गया था कि रविवार रात 9 बजे के दौरान वे पिता पुरूषोत्तम और मीडियेटर विरभान तुकाराम झांबानी के साथ होटल आदर्श पहुंचे. वहां कहा गया कि रूम नंबर 504 में बुलाया गया है. वहां नारयण तलरेजा, कमल नवलानी, सूरज नाम का लडका एक 40 साल की महिला, हिरूलकर आदि मौजूद थे. पिता पुरूषोत्तम हरवानी जब राजेश तलरेजा और कमल नवलानी से बात कर रहे थे तभी नारायण तलरेजा जोर- जोर से चिल्लाते हुए पिताजी के आंग पर आ रहा था. उन्हें समझाने की कोशिश करने पर उन्होंने गाली गलौच की. फिर अचानक राजेश, नारायण तलरेजा, कमल नवलानी, सूरज, हिरूलकर और महिला ने आदर्श और पुरूषोत्तम हरवानी से मारपीट शुरू कर दी. उन्हें बुरी तरह पीटा गया. कमल नवलानी के हाथ में कांच का गिलास था. जो उसने आदर्श के पिता पुरूषोत्तम के आंख और सिर के बीच में दे मारा. माथे से खून निकलने लगा. आदर्श पिता को बचाने की कोशिश कर रहा था. वीरभान झांबानी ने भीे बीच बचाव का प्रयास किया. पिता को कमरा नंबर 504 से बाहर निकालते हुए झेनिथ अस्पताल उपचार के लिए ले गये. आदर्श के अनुसार उपरोक्त सभी आरोपियों ने उसे भी पीटा. वह किसी भी तरह कक्ष से बाहर निकला.
दूसरी ओर महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की है. जिसके अनुसार यह महिला महापालिका में सुपर वाइजर है. वह यशोदानगर झोन में काम करती है. उनके पति के परिचित नारायण तलरेजा से अच्छे संबंध है. महिला भी उन्हें पहचानती है. महिला के पति का कोरोना महामारी में निधन हो गया. नारायण तलरेजा उन्हें कोई दिक्कत आने पर सहायता करते हैं. नारायण तलरेजा के भाई राजेश तलरेजा की चौधरी चौक में होटल आदर्श है. रविवार शाम महिला को तलरेजा का फोन आया. उस समय वह चांगापुर दर्शन के लिए जा रही थी. होटल आर्द्श के पास रूकी. वहां रिसेप्शन काउंटर पर पहुंची और नारायण तलरेजा से मिलने की बात की. उन्हें बताया गया कि तलरेजा रूम नंबर 504 में है. वहां जाने पर उन्हें कक्ष में 3 लोग और राजेश तलरेजा दिखाई दिए. उनका होटल आदर्श के व्यवहार को लेकर कुछ विवाद शुरू था. वे अपना हिसाब करने के लिए आए थे. उनके नाम पुरूषोत्तम हरवानी, आदर्श हरवानी और वीरभान झांबानी है, यह बात उन्हें कमल नवलानी ने बताई. जब झगडा शुरू हो गया तो महिला वहां से जाने को हुई. उस समय शिकायत के अनुसार आदर्श हरवानी ने हाथ खींचकर महिला के आंग पर गया. जिसके कारण उन्होंने उसे धक्का दिया. कमल नवलानी जब बीच बचाव के लिए आया तो आदर्श हरवानी ने कमल को मारपीट की. फिर कुछ देर से वे सभी होटल से बाहर चले गये. महिला की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की अनेक धाराओं के तहत हरवानी पिता-पुत्र व वीरभान झांबानी के विरूध्द केस दर्ज किया है.

Back to top button