अमरावतीमहाराष्ट्र

कबड्डी स्पर्धा का ‘हरियाणा’ ने जीता खिताब

महाराष्ट्र रहा उपविजेता

* 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी स्पर्धा का शानदार समापन

अमरावती/ दि. 13-68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी स्पर्धा (अंडर-14 लडके- लडकियां) में तीसरे व अंतिम दिन महाराष्ट्र व हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें लडके व लडकियों के मैच में बेहतरीन खेल प्रदर्शन के साथ हरियाणा की टीमों ने आखिरकार स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया. वही महाराष्ट्र को दूसरे स्थान पर समाधान करना पडा. हरियाणा की लडकों की टीम ने 56 तथा महाराष्ट्र की टीम मेें 29 व तथा कर्नाटक की टीम तीसरे स्थान पर रही. जबकि लडकियों में हरियाणा 25, महाराष्ट्र 23 तथा तृतीय स्थान पर दिल्ली की टीम रही.
स्थानीय जिला स्टेडियम के इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी स्पर्धा का गुरूवार को उत्साह के साथ समापन हुआ. समापन समारोह में क्रीडा व युवा संचनालय के उप संचालक विजय संतान की अध्यक्षता में प्रभारी जिलाधिकारी सुरेश वाघमारे, विदर्भ कबड्डी एसोसिएशन के जीतू ठाकुर, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक जाधव, निवासी उप जिला अधिकारी अनिल भटकर, संत गाडगेबाबा, अमरावती विद्यापीठ के रजिस्टार अविनाश असनारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
सभी उपस्थित मान्यवरों ने फायनल मुकाबले में पहुंची महाराष्ट्र व हरियाणा की टीमों को शुभकामनाएं दी. इस स्पर्धा के लिए क्रीडा उप संचालक विजय संतान की अध्यक्षता में विविध समितियों का गठन किया गया था. स्पर्धा की सफलता के लिए विदर्भ एमच्युर कबड्डी संगठन के जीतू ठाकुर, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, जिला क्रीडा अधिकारी यवतमाल, घनश्याम राठोड, वाशिम जिला क्रीडा अधिकारी लता गुप्ता, बुलढाणा जिला क्रीडा अधिकारी बालकृष्ण महानकर, अकोला जिला क्रीडा अधिकारी सतीशचंद्र भट, सेवानिवृत्त जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप शेटिये, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, संजय कथलकर, लक्ष्मीशंकर यादव, विजय खोकले, राजू वडते, संतोष विघ्ने, वैशाली इंगले, त्रिवेणी बांते, अनूप वानखडे, विजया खोत, किशोर बोंडे, अनिल इंगले, स्वप्निल चांदेकर, राहुल निवडगे, रितेश अनंतवार, अमर जाधव, प्रफुल्ल डांगे, पूजा भटकर, संजय मनवर, परमेश्वर ठाकरे, प्रवीण टेकाडे, अनिल भुईभार, अशोक खंडारे, शेख अकील, शुभम मोहतुरे, पायल कोकाटे, कल्याणी रत्नपारखी, वैभव पार्तुर्डे, राजपाल इंगले, संदीप इंगोले, विजय बोडघरे, श्याम वानखडे, निखिल म्हस्के, गिरीश कुकडे, जीवन मोहिते, ज्ञानेश्वर मोरे, नीलेश जाधव, श्याम भोकरे,राहुल महिंगे, उमेश कांबले, संघरक्षक बडगे, सोनल रंगारी, बालासाहेब साखरे, नरेंद्र गाडे, सागर बोरकर, प्रा. अतुल पाटिल, प्रा. सुहास गावंडे, सतीश डफले ने अथक प्रयास किए. वहीं स्पर्धा को विशेष रूप से पुलिस प्रशासन, रेलवे प्रशासन, मनपा, स्वास्थ्य सेवा विभाग की ओर से सहयोग प्राप्त हुआ.

Back to top button