अमरावती/ दि.13 – देर रात तक उंचे आवाज में डीजे बजाने पर पाबंदी रहने के बाद भी कई लोग इसका उल्लंघन कर डीजे बजाते है. जिसके कारण कई बार विवाद की स्थिति भी निर्माण होती है. ऐसे ही गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी में हेड काँस्टेबल देर रात के समय डीजे बंद कराने पहुंचे. परंतु नानक गुंडनमन सादवानी ने हेडकाँस्टेबल के साथ हातापाई कर मारपीट की. इसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र कॉलोनी स्थित राममंदिर के पास एक विवाह समारोह में संगीत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, मगर रात 11.30 बजने के बाद भी उंचे आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. जिससे आसपडोस के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. तब पडोसी एक व्यक्ति ने डायल 112 पर शिकायत दी. इसके बाद ड्युटी पर तैनात हेडकाँस्टेबल मौके पर पहुंचे. वहां लोग उंची आवाज में डीजे बजाकर नाच रहे थे. तब उन्होेंने इसकी जानकारी सीआर मोबाइल को दी और डीजे बंद कराया. तब भीड में उपस्थित आरोपी नानक सादवानी सामने आया और पुलिस कर्मचारी के साथ धक्कामुक्की करते हुए कहने लगा कि, मुझे नानक सादवानी कहते है, डीजे बंद नहीं होगा. इसके बाद पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया. इस शिकायत पर पुलिस ने नानक सादवानी के खिलाफ दफा 353 के तहत अपराध दर्ज किया.