अमरावती

अब छुट्टी वाले दिन भी बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे हेट क्वार्टर

डॉक्टरों को अपवाद में ही मिलेगी तीन दिन की छुट्टी

स्वास्थ्य सेवा आयुक्त मुंढे का एक और फरमान जारी
अमरावती-दि.18  आइएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे द्वारा स्वास्थ्य सेवा तथा स्वास्थ्य अभियान महकमे के आयुक्त पद का पदभार स्वीकार करने के बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासित करने हेतु एक के बाद एक नये नियम जारी किये जा रहे हैं. जिसके तहत हाल ही में डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ के लिए ऑन ड्यूटी रहते समय जिन्स पैन्ट व टी शर्ट पहने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं अब एक नया परिपत्रक जारी करते हुए कहा गया है कि छुट्टी वाले दिन भी कोई स्वास्थ्य अधिकारी या कर्मचारी अपनी नियुक्ति वाले मुख्यालय को बिना अनुमति छोड़कर कही बाहर नहीं जा सकेगा और बेहद अपवादात्मक स्थिति में ही लगातार तीन दिनों की छुट्टी मंजूर की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि अब स्वास्थ्य महकमे के उड़नदस्तों द्वारा अलग-अलग मुख्यालयों में अकस्मात भेंट देते हुए आवश्यक जांच पड़ताल की जाएगी. इस नये परिपत्रक के चलते स्वास्थ्य महकमे के साथ जुड़े कर्मचारियों में कुछ हद तक दहशत व हड़कंप का माहौल है.
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य महकमे के साथ ही कई तरह की समस्यायें व दिक्कतें जुड़ी हुई है और कई बार डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने के चलते मरीजों को वक्त रहते इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती, जिसे लेकर बड़े पैमाने पर शिकायतें प्राप्त होती रहती है और आये दिन मिलने वाली इन शिकायतों की वजह से स्वास्थ्य महकमे की प्रतिमा काफी हद तक मलीन हो चुकी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आयोग पद का जिम्मा स्वीकार करते ही आइएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे ने सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह से अनुशासित करने पर ध्यान देना शुरु किया. जिसके तहत उपरोक्त आदेश जारी किये गए हैं.

लेटलतीफों की होगी विभागीय जांच
तीन से अधिक बार देर से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की नैमित्तिक अनुज्ञेय छुट्टी दर्ज की जाये, ऐसा इस आदेश में कहा गया है.
साथ ही लगातार देर से आने की आदत रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की विभागीय जांच करने के संदर्भ में भी निर्देशित किया गया है.

अधिकारियों द्वारा दी जाएगी अकस्मात भेंट
स्वास्थ्य उपसंचालक जिला शल्य चिकित्सक तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे के दौरान कभी भी विशेषकर रात के समय अकस्मात भेंट देने का निर्देश दिया गया है.
इस भेंट के दौरान संबंधित अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में सभी डॉक्टर उपस्थित हैं अथवा नहीं, वहां पर साफ सफाई होती है या नहीं तथा रुग्णवाहिका उपलब्ध है अथवा नहीं आदि बातों की जांच करनी होगी.

अब तक किसी पर नहीं हुई कार्रवाई
यद्यपि स्वास्थ्य सेवा संचालक तुकाराम मुंढे द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन जिले में अब तक स्वास्थ्य महकमे के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा रात-बेरात के समय आकस्मिक भेंट देने का सत्र शुरु नहीं किया गया. इसकी वजह से अब तक जिले में किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी या कर्मचारी पर कर्तव्य में कोताही को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जल्द होगा आदेश पर अमल
छुट्टी वाले दिन भी मुख्यालय छोड़ने से पहले इसकी पूर्व सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देने का निर्देश इस परिपत्रक में दिया गया है. इस आदेश पर कड़ाई से पालन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
-डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्य चिकित्सक

पहले रिक्त पदों को भरने पर ध्यान दें
आयुक्त तुकाराम मुंढे द्वारा जारी किये गए परिपत्रक का स्वागत किया जा सकता है. परन्तु इस पर प्रभावी अमल के लिए जरुरी है कि पहले स्वास्थ्य विभाग के सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाये.
– डॉ. रविन्द्र शिरसाठ,
जिलाध्यक्ष,
महाराष्ट्र राजपात्रित वैद्यकीय अधिकारी संगठन

Related Articles

Back to top button