* इमजंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी
* मालखेड के पास की घटना
* नागपुर से मुंबई की ओर जानेवाली सभी ट्रेन हुई लेट
अमरावती/दि.14- ट्रेन क्रमांक 22846 हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के एस-2 कोच का पहिया चांदूर रेलवे से बडनेरा रेलवे स्टेशन के बीच दोपहर करीब 3 बजे जाम हो गया. परंतु ड्राइवर की समय सूचकता से ट्रेन का इमरजंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया. जिससे की ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन में आई खराबी के कारण करीब दो घंटे तक इस रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा.
हटिया से पुणे जाने वाली एक्सप्रेस का पहिया जाम हो जाने से दोपहर 3 बजे से लगातार 6 घंटे तक चिलचिलाती धूप में यात्रियों को बडी परेशानी उठानी पडी. जिससे यात्रियों में कोहराम मच गया था. युद्धस्तर पर रेल विभाग व्दारा काम शुुरु किया गया. ट्रेन की आधी बोगियां हटाकर बडनेरा रवाना की गई. जबकि आधी बोगियां चांदूर रेलवे पहुंचाने के बाद खराब हुई. एस-2 नंबर का कोच हटाकर आधी ट्रेन बडनेरा रवाना की गई. उसके बाद ट्रेन की बोगियां जोडकर देर रात आगे के लिए रवाना की गई, ऐसी जानकारी रेल के अधिकृत सूत्रों ने दी.
हटिया एक्सप्रेस क्रमांक 22846 रात 10.33 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तडके 2.45 बजे पूना पहुंचती है. यह रेलगाडी मंगलवार दोपहर 3.05 बजे चांदूर रेलवे से 1 किमी बडनेरा रोड की ओर के गेट क्रमांक 687 पर पहुंची और इस दौरान रेलगाडी के कोच नंबर एस-2 का पहिया जाम (हॉट-एक्सल) हो जाने के कारण तकनीकी खराबी आई. जिसकी वजह से रेलगाडी वहीं खडी हो गई. इस भीषण गर्मी के बीच यात्री लगातार 6 घंटे तक रेलगाडी में ही फंसे रहे. रेल विभाग व्दारा युद्धस्तर पर काम शुरु किया गया. रात 8.15 बजे रेलगाडी का आधा हिस्सा हटाकर बडनेरा की ओर रवाना किया गया.
चक्काजाम हुई बोगी के साथ रेलगाडी का आधा भाग चांदूर रेलवे ले जाया गया. वहां पर वह खराब बोगी की रेलगाडी के उस हिस्से से हटाने के बाद बाकी बोगियों के साथ रेलगाडी का हिस्सा बडनेरा रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया गया. देर रात रेलगाडी को जोडकर आगे पुणे की ओर रवाना किया गया. यह जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी.
* रेल यातायात हुआ प्रभावित
हटिया-पुणे रेलगाडी में तकनीकी खराबी आने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ. जिससे विदर्भ एक्सप्रेस पुलगांव में खडी रही. हावडा-मुंबई एक्सप्रेस सेवाग्राम में, हावडा-मुंबई मेल नागपुर में, धामणगांव रेलवे में नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस खडी रही. सभी ट्रेनें अब एक के पीछे एक आ रही है. स्थानीय जलसेवा ग्रुप ने 170 कैन पानी ठंडे जल का वितरण कर गर्मी में परेशान यात्रियों को राहत पहुंचायी