अमरावती

हातुर्णा प्रकल्पग्रस्तों ने किया अनशन समाप्त

बेघरों को आवास योजना का लाभ दें

  • राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.29 – निम्नपेढी हातुर्णा प्रकल्पग्रस्त बेघरों को आवास योजना का लाभ देने हेतु उचित कार्रवाई करें ऐसे निर्देश राज्य के जलसंपदा व लाभ क्षेत्र विकास राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उपस्थित अधिकारियों को दिए. हातुर्णा प्रकल्पग्रस्तों को आवास योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जलसंपदा विभाग कार्यालय के सामने 22 जून से सुषमा मोरे के नेतृत्व में सुमित्रा खंडागले, निर्मला चंपत तायडे, कांता रघुनाथ गौरकर, रंजना श्रीकृष्ण वानखडे इन पांच महिलाओं ने अनशन की शुरुआत की थी.
राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अनशन मंडप को भेंट देकर अनशन कर रही महिलाओं के साथ चर्चा कर उनकी मांगों को उचित बताया. और मांगे मंजूर किए जाने का आश्वासन दिया 30 अप्रैल 2021 को विभागीय आयुक्त व्दारा भूखंड वितरीत किए गए थे. किंतु इन परिवारों को प्रकल्पग्रस्त प्रमाणपत्र देने के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से मार्गदर्शन मांगा गया. उसी प्रकार भूखंड का वितरण किए जाने के पश्चात 1 लाख रुपए घर निर्माण के लिए देने का कहा गया था. किंतु 1 लाख रुपए में घर का निर्माण संभव नहीं है ऐसे में उन्हें ढाई लाख रुपए दिए जाए अथवा उन्हें घरों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए. इस संदर्भ में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जिलाधिकारी व आयुक्त से बातचीत की और अनशनकर्ताओं को आश्वासन दिया उसके पश्चात पांचों ही महिलाओं ने अपना अनशन समाप्त किया.

Related Articles

Back to top button