अमरावती

हव्याप्र इंजीनियरिंग के छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

अमरावती/दि.17– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का चयन मुंबई की एक प्रतिष्ठित कंपनी में हुआ है. रोजगार प्रक्रिया हाल ही में मुंबई की प्रतिष्ठित कंपनी निकायहॉक्स द्वारा आयोजित की गई थी. कॉलेज के चार छात्रों ने तकनीकी साक्षात्कार और अंतिम एचआर जैसी विभिन्न चयन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया. इस चयन प्रक्रिया में रानी गजभिये, अथर्व कैवल्ये, अजिंक्य गुल्हाने और मजहर इकबाल ने अपनी तकनीकी कुशलता साबित कर प्रतिष्ठित रोजगार प्राप्त किया.
सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक एवं मंडल के उपाध्यक्ष डॉ.श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, हेड इंडस्ट्री रिलेशन अँड प्लेसमेंट प्रा. प्रणव चेंडके, हेड लर्निंग अँड डेव्हलपमेंट प्रा. योगेश रोचलानी, प्रा.श्रीकांत बोरगावकर आदि सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रोफेसरों को दे रहे हैं. सफल छात्र को हर स्तर से बधाई दी जा रही है.

Back to top button