अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

112 पर रखें विश्वास, मिनटों में पुलिस मदद

शहर में अपराधों पर अंकुश कायम रहेगा

* सीपी रेड्डी का विशेष साक्षात्कार
* यातायात नियमों का सभी से पालन करने की अपील
अमरावती/दि. 3 – अमरावती शहर का तेजी से विकास और विस्तार हो रहा है. अनेक नई बस्तियां विकसित हो रही है. इसके बावजूद पुलिस सहायता के लिए तत्पर है. पुलिस के 112 नंबर पर विश्वास के साथ कॉल करें. आपको मिनटों में पुलिस की सहायता मिलेगी. किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए खाकी हर समय तैयार रहने का दावा सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने किया. मंडल न्यूज से विशेष साक्षात्कार में सीपी रेड्डी ने हमारी सहसंपादक सुषमा कोठीकर से युवावस्था में ही अपराधों की ओर आकर्षित होते किशोरों, गुंडे, बदमाशों पर तडीपारी कार्रवाई, पब संस्कृति, अवैध धंधे, यातायात समस्या, आनेवाले उत्सवों, विधानसभा चुनाव की तैयारी आदि अनेक विषयों पर बात की. उन्होंने अपराधो की रोकथाम हेतु कदम उठाने के साथ-साथ लोगों से भी सहयोग मांगा. विशेष कर अभिभावकों से अपने बच्चें कहां जाते हैं, क्या कर रहे हैं आदि की जानकारी रखने का आवाहन किया.
* जेल तोडकर भागे सीमी कार्यकर्ताओं को दबोचा था
सीपी रेड्डी ने बताया कि, वे 2010 से 2014 तक पुलिस अधीक्षक पद पर एटीएस में थे. उस समय मध्य प्रदेश के खंडवा जेल से सीमी कार्यकर्ता जेल तोडकर भागे थे. वे उत्तर महाराष्ट्र में प्रवेश कर छिपे थे. उन पर गुप्त सूचनाओं के आधार पर धरपकड कार्रवाई की. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल इन आतंकियों की फायरिंग में जख्मी हो गया था. जिसके बाद मुठभेड हुई. जिसमें दो आतंकी मार गिराए. सीपी रेड्डी ने बताया कि, मुंबई छोडकर एटीएस का पूरा राज्य का दायित्व उन पर था. बीड, औरंगाबाद, अकोला, पुणे, नांदेड में कई आतंकियों की गिरफ्तारी की गई थी. उपरांत उन्हें नागपुर में भेजा गया था.
* अमरावती में बॉडी ऑफेन्स अधिक
सीपी रेड्डी ने बताया कि, अन्य शहरों की तुलना में अमरावती में शारीरिक हमले के प्रकरण अधिक है. बॉडी ऑफेन्स, मारामारी बडे प्रमाण में हो रहे है. सभी मामलों में पुलिस ने एक्शन लिया है, कार्रवाई की है. अभी भी ऐसे गुंडे, बदमाशों, दादा टाईप के लोगों पर कार्रवाई हो रही है. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का भी सिलसिला चलता रहता है.
* युवाओं को समझाना माता-पिता का काम
16 से 25 वर्ष आयु के युवकों में बढ रही हिंसा और हर समय चाकू लेकर चलने की उनकी प्रवृत्ति के बारे में पूछे जाने पर सीपी रेड्डी ने कहा कि, वयस्क आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है. नाबालिग रहने पर माता-पिता को बुलाकर समझाया जा रहा है. टेंडेंसी बढने की बात सीपी ने कबूल की और कहा कि, आसानी से मिलते किचन नाईफ के कारण चाकूबाजी की घटनाएं हो जाती है. उन पर पुलिस उचित कार्रवाई कर रही हैं. उसी प्रकार सीपी रेड्डी ने कहा कि, कालेज, शाला में कोई ऐसा चाकू लिए दिखे और धौंस जमाता दिखे तो पुलिस को खबर करें. पुलिस जरुर कार्रवाई करेंगी. सीपी रेड्डी ने कहा कि, माता-पिता का भी काम है कि, वे अपनी संतानों को समझाएं. पुलिस प्रिवेंटिव एक्शन जरुर लेगी.
* अमरावती में पब को नहीं अनुमति
सीपी रेड्डी ने प्रश्न के जवाब में कहा कि, अमरावती शहर में कहीं भी पब को अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि, वे पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं. पुन: स्पष्ट करते है कि, ऐसी कोई अनुमति किसी होटल को या रेस्तरां को नहीं दी गई है. एंट्री फीस लेकर कोई डान्स फ्लोर उपलब्ध करता है तो वह गैर कानूनी है. इस बारे में सूचित करें, कारवाई अवश्य की जाएगी.
* तडीपारी की कार्रवाई
शहर से अनेक गुंडों और बदमाशों की तडीपारी हो रही है, मकोका और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर सीपी रेड्डी ने कहा कि, यह पुलिस की नियमित प्रक्रिया है. उपायुक्त को किसी गुंडे, बदमाश को जिला बदर अर्थात तडीपार करने का अधिकार होता है. वह जिले से बाहर जाने का आदेश संबंधित गुंडे, बदमाश, राऊडी को देते है. चोरी और घरफोडी यानी सेंधमारी के मामलो में भी तडीपारी की कार्रवाई होती है. गुप्तचर से मिली जानकारी आधार पर पुलिस कार्रवाई करती है.
* उत्सव और चुनाव
सीपी रेड्डी ने शीघ्र शुरु हो रहे उत्सवों के सीजन और साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तैयारी के बारे में पूछे जानेपर बताया कि, बडे प्रमाण में तैयारी हो रही है. अधिकारी, कर्मचारियों को इधर से उधर पोस्टींग देने की प्रक्रिया शुरु है. इसी प्रकार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो रही है. उपद्रव करनेवाले, शराब के अवैध धंधे करनेवालों पर कडा एक्शन लिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर भी नियोजन हो रहा है. उत्सवों की बात करें तो गणपति से पहले कावड यात्रा, जन्माष्टमी, दहीहांडी, पोला, फिर गौरी-गणपति, नवरात्री के त्यौहार है. जहां पुलिस सतत अलर्ट रहने के साथ अपना नियोजन और बंदोबस्त चुस्त-दुरुस्त रखेगी. सीपी रेड्डी ने कहा कि, लोगों से भी वे अपराधों पर अंकुश के लिए सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.
* राजनेताओं का दबाव नहीं
अमरावती में राजकीय नेताओं के दबाव-प्रभाव के बारे में पूछने पर सीपी रेड्डी तुरंत कहा कि, लोकप्रतिनिधि कोई घटना, दुर्घटना के बारे में सूचना दे सकते हैं. यह उनका अधिकार और कर्तव्य है. जहां तक उनका प्रश्न है, अभी तक किसी राजनेता का कोई दबाव-प्रभाव उन पर नहीं आया. कानून की परिधि में रहकर काम करते है. आचार संहिता लगनेवाली है. उसके नियमों का पालन करने का आवाहन वे राजनीतिक दलों, नेताओं से करना चाहेंगे. उन्होंने बडे पोस्टर, बैनर बिना अनुमति बिलकुल नहीं लगाने का आवाहन किया.
* यातायात को करना है ठीक
शहर में यातायात की बडी भारी समस्या रहने की ओर ध्यान दिलाने और इसके बारे में नियोजन पूछने पर नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि, यातायात की समस्या निश्चित ही गंभीर है. भीडभाड वाले क्षेत्र में यातायात कंट्रोल के लिए सिपाही, स्टॉफ मुस्तैद किया जाता है. यातायात के नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों पर एक्शन लिया जाएगा ही. अभी भी रोज सैकडों की संख्या में कार्रवाई हो रही है. सीपी रेड्डी ने पुन: लोगों के आवाहन किया कि, यातायात के नियमों का पालन कर सहयोग करें. यह आपकी और सभी की जान-माल की सुरक्षा के लिए आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button