अमरावती

हव्याप्र मंडल महिला जिम्नास्टिक टीम चंडीगढ पहुंची

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में लिया भाग

अमरावती/ दि.15 – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिस्ट्रीक्ट हौशी जिम्नास्टिक एसोसिएशन ट्रेनिंग सेंटर के एथलिट सुखदा हंबार्डे, वेदांती डांगे, स्नेहल कान्हेकर पंजाब युनिवर्सिटी, चंडिगढ में होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में भाग लिया. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत महिला टीम ने चंडिगढ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया.
अखिल भारतीय इंटर युनिवर्सिटी जिम्नॉस्टिक 10 से 14 मार्च तक आयोजित किया गया. यह प्री-प्रतियोगिता प्रशिक्षण शिविर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन में आयोजित किया गया. 23 फरवरी से 4 मार्च के बीच विद्यापीठ जिम्नॉस्टिक चयन समिति के सदस्य प्रो. डॉ. कविता वाटणे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. शिविर के दौरान जिम्नॉस्टिक विभाग अध्यक्ष प्रो. आशिष हाटेकर, एनआईएस कोच सचिन कोठारे, अक्षय अवघटे, हेमा राजवैद्य, प्रो. संजय हेरोडे, प्रो. चंद्रशेखर कडू, नंदकिशोर चव्हाण के मार्गदर्शन में टीम के साथ मैनेजर के रुप में रहेंगे.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने अखिल भारतीय आंतर विश्वविद्यालय जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी एथलिटो की सफलता की कामना की. एशोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, संघ के अध्यक्ष प्रो. रविंद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश पांडेय, उपप्राचार्य एस. पी. देशपांडे, डॉ. सुरेश देशपांडे, डॉ. रमेश गोडबोले, डॉ. श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, प्राचार्य डॉ. अजय मांजरे, प्रा. दीपा कान्हेगावकर, डॉ. एल. एम. खंडागले, डॉ. अविनाश असनारे, विभागीय उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी वर्षा सालवे, डॉ. अजय बोंडे, डॉ. विशाखा सावजी, कमलाकर शहाणे, अनंत निंबोले, विकास पाध्यय, मधुकर तांबे, प्रा. डॉ. कविता वाटाणे, प्रा. विलास दलाल, प्रा. ललित शर्मा ने खिलाडियों को बधाई दी.

Related Articles

Back to top button