अमरावती

हव्याप्र मंडल करेगा कजाकिस्तान एशियाई चैंपियनशिप में देश का नेतृत्व

प्रो आशीष हाटेकर टीम मैनेजर और प्रशिक्षक अक्षय अवघाते की नियुक्ति

अमरावती- / दि.17  श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल पिछले 108 वर्षों से भारतीय पारंपरिक और आधुनिक खेलों को बढ़ावा देने और प्रचार-प्रसार कर एथलीटों को गुणवत्तापूर्ण खेल प्रशिक्षण प्रदान करके देश के खेल क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दे रहा है. 23 से 28 सितंबर दरम्यान कजाकिस्तान के पावलोडर में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में श्री हव्याघ्र मंडल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. इसके लिए जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मंडल के जिम्नास्टिक विभाग प्रमुख प्रो. आशीष हाटेकर को टीम मैनेजर के रूप में चुना गया है और एनआईएस प्रशिक्षक अक्षय अवघाते को टीम कोच के रूप में चुना गया है और यह सम्मान श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कार्य को विश्वव्यापक बनता है.
इस आंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सीनियर और जूनियर ग्रुप में पूरे भारत से 25 खिलाड़ी हैं. प्रो. आशीष हाटेकर पिछले 15 वर्षों से जिम्नास्टिक विभाग में कार्यरत हैं और अक्षय अवघाते पिछले 2 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं. उनके नेतृत्व में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हुए हैं. इस सफलता के लिए बोर्ड के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का अमूल्य सहयोग मिल रहा है. मंडल के सचिव एवं जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के सचिव एवं महाराष्ट्र हौशी जिम्नास्टिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. मधुरिताई चेंडके, जिला संघ अध्यक्ष प्रो. रविंद्र खांडेकर, प्रो. डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष डॉ. राजेश पांडे, मंडल के कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, मंडल के कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश राव देशपांडे, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय, उपप्राचार्य एस. पी. देशपांडे, दीपालाई कान्हेगांवकर, जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अधिकारी अनंत निंबोडे, महाराष्ट्र राज्य संघ के अध्यक्ष संजय शेटे, सचिव करंद जोशी, प्रो. कमलाकर शहाणे, प्रो. संजय हेरोड, प्रो. नंद कुमार चव्हाण, प्रो. डॉ. कविता वाटाणे, विकास पाध्ये, मधुकर कांबे, सचिन कोठारे, प्रा. ललित शर्मा, प्रा. विलास दलाल, राजेश महात्मे, हेमा राजवैद्य ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Related Articles

Back to top button