अमरावती

तुफानी हवा का कहर

अमरावती– शहर में कई जगह बडे-बडे होर्डिंग्स लगाए जाते है. कल दोपहर के समय शहर में तुफानी हवा चली. जिससे स्थानीय डिपो रोड पर स्थित उस्मानिया मस्जिद के पास लगाया बडा होर्डिंग्स पूरी तरह से फट गया. यह बैनर उडकर बिजली के तार पर गिर गया, जिससे बैनर जलने से बडी संभावना नकारी नहीं जा सकती थी. आखिर दमकल विभाग की मदत से बिजली के विद्युत प्रवाहित तार पर गिरा बैनर निकाला गया. (फोटो – शुभम अग्रवाल)

 

Back to top button