अमरावतीविदर्भ

हव्याप्र को मिला ५ खेल प्रकारों के प्रशिक्षण केंद्र की मान्यता

खेलो इंडिया के विभागीय संचालक राजेंद्रसिंग ने दी जानकारी

अमरावती/दि.१२– अमरावती शहर सहित जिले के लिए एक गौरवशाली खबर प्राप्त हुई है. शहर के प्रसिद्ध हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को ५ खेल प्रकारों का प्रशिक्षण देनेवाला केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है. यह जानकारी खेलो इंडिया के विभागीय संचालक राजेंद्रसिंग ने दी.  यहां बता दें कि अमरावती की सांसद चुने जाने के बाद नवनीत राणा ने जिले के शैक्षणिक-क्रीड़ा क्षेत्र के विकास हेतू प्रयास किए. देश के क्रीड़ामंत्री किरेन रज्जू को अमरावती में लाकर क्रीड़ा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक अभ्यासपूर्ण प्रस्ताव रखे थे. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के नेतृत्व में चलाए जानेवाले हव्याप्र की जानकारी देकर वहां पर उपलब्ध खेल संबंधित, विशेषज्ञ प्रशिक्षक, देश के प्रत्येक राज्य से आनेवाले छात्रों का अवलोकर कराकर दिया.
वहीं  खेलो इंडिया अभियान अंतर्गत हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को नवीनतम खेल प्रकारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र मिल सके इसके लिए खेल मंत्रालय, खेल सचिव व उच्च अधिकारी स्तर पर प्रयास किए. यह प्रयास आखिरकार रंग लाए है. केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिज्जू के सचिन और खेलो इंडिया के विभागीय संचालक राजेंद्रसिंग ने फोन पर सांसद नवनीत राणा को हव्याप्र में  तीरंदाजी (धनुर्विद्या), स्विमींग (जलतरण), रेसलिंग(भारोत्तलन), मलखांब व थांगता इन पांच खेल प्रकारों के प्रशिक्षण केंद्र को मान्यता देने की जानकारी व एक पत्र हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके को भेजे जाने की जानकारी दी. सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से ही अब जिले के ही नहीं बल्कि पूरे राज्य व देश के अन्य प्रांतों के खिलाडिय़ों को उपरोक्त पांच खेल प्रकारों का प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा.

Related Articles

Back to top button