अमरावती

हव्याप्रमं के खिलाडियोें ने सांगली में मारी बाजी

इस्लामपुर में आयोजित 28वें अ‍ॅमक्रोबॅटीक्स जिम्नास्टिक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 13 पदक

अमरावती/दि.30– स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल जिला हौशी जिम्नेस्टिक संगठना के प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडी महाराष्ट्र हौशी जिम्नेस्टिक संगठना व्दारा 21 से 23 जनवनी के दौरान सांगली जिले के प्रकाश मेडिकल कॉलेज इस्लामपुर में आयोजित 28वीं अ‍ॅमक्रोबॅटीक्स जिम्नास्टिक जूनियर व सिनियर ग्रुप की राज्यस्तरीय स्पर्धा में मंडल के खिलाडियों ने 2 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य ऐसे कुल 13 पदक प्राप्त करते हुए इस स्पर्धा में बाजी मारी.
मुंबई, ठाणे, सांगली, सातारा, नागपुर, परभणी, बुलढाणा, कोल्हापुर आदि टीम के खिलाडियों के साथ स्पर्धा करते हुए अमरावती जिला जूनियर संघ के मिक्स पेअर इशिका साखरकर, लक्ष्य काकडे ने बेलेंस, डायनमिक, कम्बाइंड इव्हेंट में 3 रजत पदक प्राप्त किए. वुमेन्स ट्रायो में नव्या पांडे, पौर्णिमा आकोडे, सुप्रिया बोरकर ने कम्बाइंड में 1 कांस्य, डायनामिक में 1 रजत, पुरुष वर्ग में वेदांत इंगले, मोहित पवार, करण खंडारे, प्रथमेश थेटे ने बैलेंस में 1 कांस्य व डायनमिक में 1 कांस्य पदक प्राप्त कर अमरावती जिला जूनियर टीम में सांघिक कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान की चैम्पीयनशीप हासिल की.
स्पर्धा के पूर्व प्रशिक्षण के लिए खिलाडियों को जिम्नेस्टिक विभाग प्रमुमख प्रा. आशीष हाटेकर, एनआइएस प्रशिक्षक सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, हेमा राजवैद्य, प्रा. संजय हिरोडे, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण का मार्गदर्शन मिला. खिलाडियों व्दारा स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मरी प्रभाकरराव वैद्य ने इन सभी खिलाडियों की प्रशंसा की और सभी का अभिनंदन किया. मंडल कीसचिव तथा अमरावती जिला हौशी जिम्नेस्टिक संगठना की सचिव व महाराष्ट्र हौशी जिम्नेस्टिक संगठन की उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, अमरावती जिला जिम्नेस्टिक संगठना के अध्यक्ष प्रा. रविंद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष प्रा. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश पांडे, मंडल के कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेशराव देशपांडे, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, प्राचार्य उदय मांजरे, दीपा कान्हेगांवकर, विभागीय उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी विजय खोकले, कमलाकर शहाणे, अनंत निंबोले, विकास पाध्ये, मधुकर कांबे, डॉ. कविता वाटाणे, विलास दलाल, रवि दलाल, ललित शर्मा आदि ने भी सभी खिलाडियों का अभिनंदन किया है.ब

* सिनियर टीम के मिक्स पेअर
कृष्णा भट्टड, हिमांशु जैन में बैलेंस में 1 रजत, डायनामिक में 1 स्वर्ण, कम्बाइंड में 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया. मैन्स ग्रुप में आकाश धोटे, हर्षद गजभिए, सुनीत नांदने, प्रणय वैद्य ने बैलेंस में 1 कांस्य, डायनमिक में 1 रजत, कम्बाइंड में 1 रजत पदक प्राप्त किया. सिनियर टीम के हिमांशु जैन व कृष्णा भट्टड, जूनियर टीम की इशिका साखरकर, लक्ष्य काकडे, नव्या पांडे, पौर्णिमा आकोडे, सुप्रिया बोरकर आदि खिलाडी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए पात्र हुए है.

Back to top button