अमरावतीमहाराष्ट्र

हव्याप्रमं का क्रीडा विद्यापीठ के तौर पर जल्द होगा विकास

पालकमंत्री बावनकुले ने किया आश्वस्त

* अमरावती दौरे के बीच पद्मश्री प्रभाकर वैद्य से की भेंट
* राज्य सरकार ने पहले ही दर्जा देकर जारी की है 10 करोड की निधि
अमरावती /दि.1– गत रोज राज्य के राजस्व मंत्री व अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे थे. जिन्होंने स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को भेंट देते हुए हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकररा वैद्य से भी भेंट की. इस मुलाकात के दौरान पालकमंत्री बावनकुले ने पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य सहित हव्याप्रमं के सभी पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि, क्रीडा के क्षेत्र में विश्व विख्यात रहने वाले हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का जल्द ही क्रीडा विद्यापीठ के तौर पर विकास किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली राज्य की पूर्ववर्ती महायुति सरकार द्वारा करीब डेढ वर्ष पहले ही श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को क्रीडा विद्यापीठ का दर्जा दिये जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है. साथ ही इस हेतु 10 करोड रुपए की निधि को मान्यता दी गई है. जिसके चलते हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में कुछ आवश्यक बदलाव करते हुए क्रीडा विद्यापीठ शुरु किये जाने की तैयारियां बडी जोरशोर से चल रही है. साथ ही हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा अपनी तैयारियां पूरी होने के बाद राज्य सरकार को इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा जाना है. ऐसे में पालकमंत्री बावनकुले ने हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य सहित अन्य पदाधिकारियों से आवाहन किया कि, वे जल्द से जल्द क्रीडा विद्यापीठ से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजे, ताकि उस पर आवश्यक निर्णय लेते हुए हव्याप्रमं मंडल का जल्द ही क्रीडा विद्यापीठ के तौर पर विकास किया जा सके.
गत रोज हव्याप्रमं मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके व सचिव डॉ. माधुरी चेंडके ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को हव्याप्र मंडल में चलने वाली शैक्षणिक व क्रीडा संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. इस समय पालकमंत्री बावनकुले ने हव्याप्र मंडल के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राविण्यता प्राप्त विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उनकी प्रशंसा की. इस अवसर पर हव्याप्र मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रा. रवींद्र खांडेकर व डॉ. विकास कोलेश्वर सहित डॉ. किशोर फुले, डॉ. संजय तिरथकर, दीपक कनेगावकर व प्रणव चेंडके आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Back to top button