हव्याप्रमं के पहलवानों का जलवा : शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में 30 स्वर्ण पदक
संभागीय स्कूल कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन
* सफलता का श्रेय पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य को
अमरावती/दि.11- हाल ही में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती में जिला खेल अधिकारी कार्यालय और अमरावती तालीम संघ नगर पालिका अमरावती शहर स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस स्कूली खेल प्रतियोगिता में श्री हव्याप्र मंडल के पहलवानों ने 30 से अधिक स्वर्ण पदक जीतकर मंडल की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाये. उद्घाटनकर्ता जयंत डेहनकर, मंडल के सचिव प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत देशपांडे, डॉ. रविकांत कोल्हे, विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, प्रशांत गेडसल और दीपक समदुरे तालुका खेल अधिकारी और अकील उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के पहलवानों ने बड़ी सफलता हासिल की. 19 वर्ष फ्रीस्टाइल बालक वर्ग 57 किलोग्राम भार वर्ग में अर्जुन यादव ने स्वर्ण पदक जीता. 61 किलो में श्रेयस कलपांडे गोल्ड मेडल, ग्रीको रोमन में 60 किलो में ओम बंडल गोल्ड, 63 किलो में अंकित यादव गोल्ड मेडल, अंडर 17 फ्रीस्टाइल में 45 किलो में मोहन टोडकर को गोल्ड, 48 किलो में विजय चतुर को गोल्ड मेडल, 51 किलो में अथर्व धमाले को गोल्ड, 55 किलो में प्रथम देउलकर को गोल्ड, 60 किलो में फर्स्ट कुलमेथे गोल्ड. 65 किग्रा में दर्शन खेडकर को स्वर्ण, 80 किग्रा में मल्हार वानखड़े को स्वर्ण, 17 वर्ष ग्रीको-रोमन ग्रुप बालक वर्ग में स्वर्ण पदक, 45 किग्रा में अनिल दलवे को स्वर्ण पदक, 48 किग्रा में धीरज भारकड़े को स्वर्ण पदक, 51 किग्रा में विराट डेंडवाल को स्वर्ण, 60 किग्रा में गणेश कासमपुरे को स्वर्ण, 14 वर्ष बालक फ्रीस्टाइल 35 किलो में रोहन बोबड़े को गोल्ड, 38 किलो में ओमकार खोके को गोल्ड, 41 किलो में राम डुकरे को गोल्ड, 44 किलो में मंगेश खोकले को गोल्ड, 48 किलो में स्वराज हरपाले को गोल्ड, 68 किलो में तरनजीत सिंह रहल को गोल्ड, 75 किलो में चंद्रशेखर देवकर को गोल्ड मेडल, 14 साल से कम उम्र की लड़कियों में 30 किलो में आरती कुकड़े को गोल्ड मेडल, 36 किलो में प्रणिता दलवी को गोल्ड, 39 किलो में दुर्गा बोडखे को गोल्ड, 42 किलो में परी जादू संकट को गोल्ड, 17 साल से कम उम्र की लड़कियों को 40 किलो में लक्ष्मी कुरुडे को गोल्ड, 57 किलो में सुजाता देव को गोल्ड, 68 किलो में जसमितकौर को गोल्ड मेडल, अंडर 19 लड़कियों में 65 किलो में कशिश माहुरकर को गोल्ड मेडल मिला है .
पद्मश्री प्रभाकररावजी वैद्य जी के आशीर्वाद से सभी पहलवान श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रो.डॉ. संजय तीरथकर, डॉ.रणवीर सिंह राहल, आरिफ खान, जीतेंद्र भोयर के मार्गदर्शन में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं। पद्मश्री प्रभाकररावजी वैद्य, संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, पूर्व प्राचार्य वसंतराव हरने ने बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.