अमरावती

पानी की वजह से पानी के लिए हाहा:कार

जलवाहिनी फूटने से जुडवां शहर में जलापूर्ति ठप्प

* बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे अचलपुर व परतवाडावासी
अचलपुर/दि.22- विगत सप्ताह लगातार हुई झमाझम बारिश की वजह से अचलपुर तहसील क्षेत्र में हर ओर पानी ही पानी था. जिससे बडे पैमाने पर नुकसान भी हुआ. इसी मूसलाधार बारिश की वजह से सापन नदी में आयी बाढ के चलते नदी से होकर गुजरनेवाली मुख्य जलवाहिनी फूट गई और अचलपुर व परतवाडा शहर में जलापूर्ति का काम ठप्प हो गया. ऐसे में आसमान से लेकर जमीन पर हर ओर बारिश का पानी तो था, लेकिन इसके बावजूद जुडवां शहरवासी पीने के लिए बूंद-बूंद पानी हेतु तरस रहे थे. क्योंकि उनके घरों में नलों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. ऐसे में पीने सहित अपनी अन्य जरूरतों के लिए पानी का बंदोबस्त करने हेतु जुडवां शहरवासी विगत तीन दिनों से दरदर भटकने के लिए मजबूर रहे और कुओं तथा बोअरवेल पर लोगों की पानी प्राप्त करने हेतु अच्छी-खासी भीड भी उमडती देखी गई.

Related Articles

Back to top button