* स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन की मांग
अमरावती /दि.5– स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन ने वेलकम पॉइंट पर हॉकर्स पर की गई पुलिस और अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई के विरुद्ध आवाज उठाई है. यूनियन का कहना है कि, इस कार्रवाई से हॉकर्स पर भूखमरी की नौबत आ गई है. यूनियन अपनी शिकायत लेकर हॉकर्स के साथ आज दोपहर पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा. उन्हें निवेदन दिया. अनुरोध किया कि, हॉकर्स को वेलकम पॉइंट पर व्यवसाय करने दिया जाये. वहां से बडी संख्या में ट्रैवल बसें छूटती है. हॉकर्स के कारण वहां से जाने वाले यात्रियों को सुविधा होती है, जबकि अभी हॉकर्स नहीं रहने से महिला और बुजुर्गों में भय का वातावरण है.
गणेश मरोडकर के नेतृत्व में शिल्पा माहोरे, श्याम माहोरे, शिल्पा तलहांडे, सतिश तलहांडे, सचिन इंगले, पाशा पठान, अशोक जवंजाल, संदीप भुयार, राजकुमार भोंबे, संतोष भुयार, सिद्धेश्वर भारसाकले, फिरोज पठान, वासुदेव इंगले, अजय इंगले, संतोष राउत, शुभम जोशी, अभिषेक घोगरे, ज्योति रावनकर आदि सीपी के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे.