अमरावती/दि.21- मनपा ने हॉकर्स के लिए जोन बना दिए, फिर भी शहर के फुटपाथ तथा सडकें अतिक्रमण की चपेट में है. हॉकर्स समिति के चुनाव नहीं होने से उन्हें जोन वितरण में दिक्कते आने की बात बाजार व परवाना विभाग ने कही है. चुनाव के लिए फंड नहीं दिए जाने की वजह सामने आई है. अभी भी कहा जा रहा है कि मनपा प्रशासन इस बात को लेकर गंभीर नहीं है इसी वजह से अतिक्रमण से छूटकारा नहीं मिल पा रहा.
अंबानगरी के अनेक प्रमुख चौरस्ते, सडके, फुटपाथ पर हॉकर्स ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसका असर यातायात व्यवस्था और सुंदरता पर हो रहा है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई होती है. जिससे हॉकर्स का नुकसान होता है. जिसके कारण जहां कार्रवाई होती है, मनपा के दस्ते के पीठ फिरते ही फिर अतिक्रमण जस का तस हो जाता है. मनपा का अभियान पर किया गया खर्च नाहक होता है.
शहर में पिछले दिनों सर्वेक्षण और आवेदन पश्चात 3432 हॉकर्स अधिकृत होने की घोषणा मनपा ने की थी. उनके लिए विभिन्न भागों में 18 हॉकर्स जोन बनाए गए. इसके अलावा नो हॉकर जोन भी घोषित किए गए. लोनीवी और पुलिस की तरफ से मनपा ने एनओसी भी प्राप्त की. हॉकर्स को जोन में स्थानांतरित करने का रास्ता साफ है.
कोर्ट के आदेश पर हॉकर्स को व्यवसाय के लिए संरक्षण दिया गया है. आयुक्त की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय हॉकर्स समिति गठित की जानी है. समिति के सदस्यों का चुनाव कामगार आयुक्त ने चुनाव के लिए 20 लाख रुपए के भुगतान के लिए कहा था. स्पष्ट कर दिया था कि मनपा व्दारा भुगतान किए जाने पर चुनाव होंगे. बताया गया कि, बाजार व परवाना विभाग का पत्र लेखा विभाग के पास प्रलंबित है.